KNEWS DESK – 8 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ इन दिनों चर्चा में है। दिग्गज अभिनेता विजय राज स्टारर यह फिल्म राजस्थान के दर्जी कन्हैया लाल की सच्ची घटना पर आधारित है, जिनकी 2022 में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। रिलीज के बाद फिल्म से जुड़ा एक बेहद भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कन्हैया लाल के बेटे यश साहू थिएटर में फिल्म देखते हुए रोते नजर आ रहे हैं।
खाली सीट पर पिता को दी श्रद्धांजलि
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यश साहू थिएटर में फिल्म देख रहे हैं और उनके बगल की एक सीट खाली रखी गई है। उस सीट पर उनके दिवंगत पिता कन्हैया लाल की तस्वीर रखी हुई है। यह भावुक पल उनके पिता के प्रति श्रद्धांजलि का प्रतीक था। फिल्म खत्म होने के बाद यश खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रो पड़े। देख कर रो पिता के बेटे अ
फिल्म की रिलीज से पहले यश साहू ने देशवासियों से ‘उदयपुर फाइल्स’ देखने की अपील की थी। एक से बातचीत में उन्होंने कहा था, “मैं लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे इस फिल्म को जरूर देखें और सच्चाई को जानें। यह किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसका मकसद जागरूकता पैदा करना और आतंकवाद के खौफनाक चेहरे को उजागर करना है।”
https://www.instagram.com/reel/DNGLX7PTGGO/
कौन थे कन्हैया लाल?
कन्हैया लाल राजस्थान के उदयपुर में दर्जी का काम करते थे। जून 2022 में पैगंबर मुहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर दो लोगों ने उनकी दुकान में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था और इसे लेकर गुस्सा और आक्रोश पूरे देश में देखने को मिला था।