रक्षाबंधन पर दिवंगत भाई सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं बहन श्वेता सिंह, कहा – ‘क्या मैं तुम्हें फिर देख…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पांच साल बीत चुके हैं, लेकिन उनका परिवार और चाहने वाले आज भी इस गम से उबर नहीं पाए हैं। उनकी बहन श्वेता सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने भाई की याद में इमोशनल पोस्ट साझा करती रहती हैं। इस बार रक्षाबंधन के मौके पर भी श्वेता ने सुशांत को याद करते हुए एक भावुक संदेश लिखा, जिसने फैंस की आंखें नम कर दीं।

श्वेता सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “कभी-कभी लगता है जैसे तुम कहीं गए ही नहीं हो। तुम यहीं हो, बस पर्दे के पीछे चुपचाप देख रहे हो।”

दर्द भरे शब्दों में बयां की कमी

उन्होंने आगे लिखा, “अगले ही पल एहसास होता है कि क्या मैं तुम्हें सच में फिर कभी नहीं देख पाऊंगी? क्या तुम्हारी हंसी अब सिर्फ एक प्रतिध्वनि बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज एक धुंधली याद बन गई है। तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा है कि शब्द भी छोटे पड़ जाते हैं। ये मेरे भीतर खामोशी में बसता है—इतना पवित्र कि जोर से कह नहीं सकती, इतना विशाल कि समेटा नहीं जा सकता।”

https://www.instagram.com/reel/DNGd3vsxTXr/?

पुनर्मिलन की उम्मीद

श्वेता ने अपने संदेश में यह भी लिखा कि वह मानती हैं कि भाई-बहन की मुलाकात फिर होगी—“उस पार, जहां कहानियों और वक्त से परे, आत्माएं बिना नाम के भी एक-दूसरे को पहचान लेती हैं। अभी मैं यहीं हूं, अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं और दुआ कर रही हूं कि तुम जहां भी हो, खुश रहो, शांति और रोशनी से घिरे रहो। जब तक हम फिर नहीं मिलते, इंतजार रहेगा।”