KNEWS DESK- देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह दिन भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के संकल्प को समर्पित होता है। बहनों ने इस अवसर पर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और भाइयों ने उन्हें जीवनभर रक्षा का वचन दिया। रक्षाबंधन न केवल पारिवारिक रिश्तों को और मजबूत करता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का भी प्रतीक है।
देश के हर कोने में रक्षाबंधन की रौनक देखने को मिली। बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों और मिठाइयों की खरीदारी से रौनक बनी रही। घरों में पकवान बने और रिश्तेदारों के साथ त्योहार का आनंद लिया गया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोगों ने इस त्योहार को अपने-अपने अंदाज में मनाया।
रक्षाबंधन अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा। नेपाल, भूटान, मारीशस, फिजी, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में रहने वाले भारतीय समुदायों ने भी इस पर्व को पूरे हर्ष के साथ मनाया। विदेशों में रह रही बहनों ने ऑनलाइन माध्यमों से अपने भाइयों को राखी भेजी, वहीं वीडियो कॉल के जरिए यह पर्व मनाया गया।