त्योहार आते ही सक्रिय हुए मिलावटखोर, पुलिस ने छापेमारी करते हुए जब्त किया 923 लीटर नकली घी

डिजिटल डेस्क- संभल के थाना धनारी पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली देशी घी बनाने और बेचने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने मौके से 923 लीटर नकली देशी घी, पैकिंग उपकरण, भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री और वाहन बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण जैन के घर पर डालडा व रिफाइंड तेल का मिश्रण तैयार किया जाता था। घी की खुशबू के लिए इसमें एसेंस मिलाकर अमूल, मधुसूदन और मदर डेयरी ब्रांड की नकली पैकिंग में भरकर बाजार में बेचा जाता था। इसके अलावा, वे पिछले तीन वर्षों से मयूर नमक को टाटा नमक के पैकेट में भरकर बेच रहे थे। अभियुक्तों के पास से नेस्कैफे कॉफी के खाली डिब्बे भी बरामद हुए, जिनमें एक्सपायर कॉफी भरकर बेची जाती थी।

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी करते हुए आशु जैन पुत्र सुदेश जैन, निवासी माधवपुरम, मेरठ, सुदेश जैन पुत्र धर्मदास जैन, निवासी माधवपुरम, मेरठ, आरिवद पुत्र सईद, निवासी कुंभार मोहल्ला, मेरठ, प्रवीण जैन पुत्र राजेन्द्र जैन, निवासी गुराना रोड, बागपत, अंकुर कुमार पुत्र सेवक राम, निवासी गुराना रोड, बागपत को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के पास से ये हुआ बरामद

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 38 पेटी अमूल देशी घी, 20 टिन मधुसूदन घी, 466 रेपर विभिन्न ब्रांडों के, 05 मोबाइल फोन, स्विफ्ट डिजायर कार (DL3CBL8550) छोटा हाथी टेम्पो (UP15HT 3379), नकली घी बनाने के उपकरण, 2 गैस चूल्हे, 1 गैस सिलेंडर, बेट मशीन, 2 पैकिंग मशीन, 40 लीटर का भगोना, सिलाई मशीन, लोहे का प्रेस, एसेंस की बोतल, ब्रांड डाई, कैंची, टेप कटर, टेप, ग्लास, फेविकोल, विभिन्न ब्रांड के गत्ते के रेपर आदि बरामद किया।