DU एडमिशन 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए मिड-एंट्री विंडो आज से खुली, जानिए पूरी प्रक्रिया

KNEWS DESK- दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया का एक और अहम चरण आज से शुरू हो गया है। 8 अगस्त को शाम 5 बजे से DU ने मिड-एंट्री एप्लिकेशन विंडो खोल दी है। जिन छात्रों ने पहले चरण की काउंसलिंग या आवेदन प्रक्रिया में भाग नहीं लिया था, उनके लिए अब दाखिले का एक और मौका मिल गया है।

छात्र 10 अगस्त तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर ₹1,000 के गैर-वापसी योग्य शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस विशेष विंडो का उद्देश्य उन छात्रों को एक और अवसर देना है जो पहले किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे। ये छात्र मिड-एंट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं जो छात्र प्रारंभिक CSAS आवेदन से चूक गए थे जिन्होंने दूसरा चरण पूरा नहीं किया था। जिनके आवेदन डॉक्यूमेंट्स संबंधी त्रुटियों या विषय चयन (सब्जेक्ट मैपिंग) की गलतियों के कारण अस्वीकार हो गए थे।

दिल्ली विश्वविद्यालय शाम 5 बजे उन कोर्सेज और कॉलेजों की सूची भी जारी करेगा, जिनमें अभी सीटें खाली हैं। मिड-एंट्री करने वाले छात्र इन खाली सीटों पर अलॉटमेंट प्रक्रिया में शामिल होंगे। इसके अलावा जिन छात्रों को पहले या दूसरे राउंड में कोई सीट आवंटित नहीं हुई, उन्हें अपनी कोर्स और कॉलेज प्राथमिकताओं में बदलाव करने की अनुमति दी गई है। वे समय सीमा से पहले एडिट करके दोबारा सबमिट कर सकते हैं।

तीसरे राउंड की प्रक्रिया भी अब गति पकड़ रही है। 13 अगस्त को परफॉर्मेंस-बेस्ट प्रोग्राम्स (राउंड 1) के लिए अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किए जाएंगे। वहीं CW (वार हीरो), ECA (सांस्कृतिक गतिविधि) और खेल कोटा के तहत चयनित उम्मीदवारों की सूची 15 अगस्त को जारी होगी। चयनित उम्मीदवारों को 13 से 18 अगस्त के बीच सीट एक्सेप्ट करनी होगी। संबंधित कॉलेजों को 18 अगस्त तक इन आवेदनों का वेरिफिकेशन और अप्रूवल पूरा करना होगा।

DU के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 71,130 छात्रों को सीट अलॉट की जा चुकी है, जो इस साल के कुल सीटों के करीब हैं। 2024-25 सत्र में डीयू के 69 कॉलेजों और विभागों में 79 UG प्रोग्राम्स, 186 BA प्रोग्राम कॉम्बिनेशन, कुल 71,624 सीटें उपलब्ध हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय की एडमिशन प्रक्रिया 19 अगस्त 2024 को समाप्त हो जाएगी। विश्वविद्यालय ने यूजीसी के शैक्षणिक कैलेंडर दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 1 अगस्त से नया सत्र पहले ही शुरू कर दिया है।