अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की हत्या सामने आया एक लड़की का नाम, हत्यारोपियों लड़की के उकसाने की वजह से की थी हत्या

डिजिटल डेस्क- दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बीती रात हुई अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या के बाद दिल्ली में हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली के पॉश इलाके में हुए हाईप्रोफाइल मर्डर केस की जांच में लगी पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार आसिफ कुरैशी हत्याकांड में एक शैली लड़की का नाम सामने आया है। जानकारी के अनुसार इस शैली नाम की लड़की के उकसाने की वजह से दोनों हत्यारोपी सगे भाईयों ने आसिफ की हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस दोनों सगे भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और केस से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाल रही है।

हत्या के बाद आसिफ की पत्नी का बयान आया सामने

आसिफ कुरैशी की पत्नी साइनाज कुरैशी का बयान हत्या के बाद सामने आया है। साइनाज के अनुसार पड़ोसियों ने पहले आसिफ से गालीगलौज की। आसिफ तब काम से लौटे थे। उन्होंने पड़ोसियों से कहा कि अपनी स्कूटी सामने से हटा दो। बस इसी बात पर लड़ाई शुरू हो गई। आसिफ की पत्नी ने ये भी बताया कि पड़ोसियों से नवंबर 2024 में भी लड़ाई हुई थी। वहीं, आसिफ के भाई जावेद और चाचा सलीम का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

मिलनसार और शांत स्वभाव के थे आसिफ

सलीम कुरैशी ने बताया कि उनके भतीजे आसिफ कुरैशी की उम्र महज 42 साल थी और वह पेशे से मीट सप्लायर थे। वह दिल्ली के कई रेस्तरां और होटलों को चिकन और रेड मीट की सप्लाई करते थे। उनका व्यवहार बेहद मिलनसार था और वह हमेशा शांत स्वभाव के थे।