डिजिटल डेस्क- राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में स्कूटी पार्किंग के विवाद में दो लोगों ने अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद अभिनेत्री के भाई आसिफ ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन के पार्किंग एरिया में एक शख्स ने अपनी स्कूटी आसिफ के घर के बाहर लगा दी थी। जब आसिफ ने स्कूटी हटाने के लिए कहा तो कहासुनी शुरू हो गई और बात हत्या तक जा पहुंची।
फोन कर आसिफ ने बताई थी भाई को पूरी बात
आसिफ कुरैशी के भाई जावेद ने बताया कि रात 10.30 बजे करीब मुझे भाभी ने फोन किया और बताया कि भाई को बहुत मारा है भाई की हत्या कर दी है। इसके बाद मैं दुकान छोड़कर यहां आ गया। नुकीली चीज से हमला किया गया। पार्किंग की बात पर झगड़ा शुरू हुआ था। इससे पहले भी दो बार भाई से झगड़ा हो चुका है। पुलिस में पहले कोई शिकायत नहीं की गई थी। जिसने हत्या की है उनका घर पास में ही है।
मृतक की पत्नी ने दी जानकारी
मृतक आसिफ की पत्नी और परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने मामूली बात पर बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि इससे पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से झगड़ा हुआ था। जब मेरे पति काम से घर लौटे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी खड़ी थी, जिसे उन्होंने पड़ोसी से हटाने को कहा। लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं और किसी नुकीली चीज़ से उनकी हत्या कर दी।
हत्यारोपी दोनों सगे भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में बीएनएस की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं। आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय उज्ज्वल और 18 वर्षीय गौतम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी भी आसिफ कुरैशी के घर के पास ही रहते हैं। पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान एक आरोपी ने आसिफ की छाती पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।