गेमिंग के दीवानों के लिए आ रहा है Oppo K13 Turbo, दमदार परफॉर्मेंस और इन-बिल्ट कूलिंग के साथ होगा लॉन्च 

KNEWS DESK – प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में एक बार फिर हलचल मचने वाली है, क्योंकि Oppo अपनी नई K13 Turbo Series को भारत में 11 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज़ में ऐसा फीचर दिया गया है जो खासतौर पर मोबाइल गेमर्स को खूब पसंद आएगा—Rapid Cooling Engine यानी इन-बिल्ट फैक्ट्री-फिटेड फैन। इस इनोवेशन के चलते यह फोन लंबे समय तक इस्तेमाल में भी ओवरहीट नहीं होता, जिससे गेमिंग परफॉर्मेंस बनी रहती है। आइए जानें क्या कुछ खास होगा इस नए स्मार्टफोन में…

पावरफुल प्रोसेसर और दमदार डिस्प्ले

Oppo K13 Turbo सीरीज़ दो वेरिएंट में आएगी—K13 Turbo और K13 Turbo Pro। K13 Turbo में मिलेगा MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर जबकि K13 Turbo Pro में हो सकता है Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट इनमें आपको मिलेगा 6.80 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस देगा। डिजाइन की बात करें तो ये फोन यूथ के साथ-साथ फैमिली ऑडियंस को भी ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

कैमरा सेगमेंट में भी कोई समझौता नहीं

Oppo K13 Turbo सीरीज़ फोटोग्राफी के शौकीनों को भी निराश नहीं करेगी। रियर में मिलेगा 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी सेंसर, फ्रंट में दिया गया है 16MP सेल्फी कैमरा ये कैमरा सेटअप लो-लाइट फोटोग्राफी में भी बेहतर परफॉर्म करेगा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी संभव होगी।

जहां कई स्मार्टफोन 5,000 या 6,000mAh बैटरी के साथ आते हैं, वहीं Oppo K13 Turbo और Pro वेरिएंट में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। इसके साथ मिलेगा 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जो दिनभर का बैकअप कुछ ही मिनटों में दे सकता है। फोन में दिया गया इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिहाज़ से एक और एडवांस फीचर है।

कूलिंग सिस्टम से मिलेगा एक्स्ट्रा एडवांटेज

फोन का सबसे बड़ा यूएसपी है इसका इन-बिल्ट Rapid Cooling Engine। Oppo का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी से हीटिंग की समस्या में 20% तक की कमी आएगी, जिससे गेमिंग, वीडियो एडिटिंग या हैवी मल्टीटास्किंग करते वक्त भी डिवाइस ठंडा बना रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo K13 Turbo सीरीज की कीमत 40,000 रुपये से कम हो सकती है। लॉन्च के बाद यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में Xiaomi, OnePlus, और iQOO जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देगा।