KNEWS DESK- इन दिनों फैशन की दुनिया में को-ऑर्ड सेट्स का ट्रेंड खूब छाया हुआ है। चाहे कॉलेज गर्ल्स हों या ऑफिस गोइंग वुमन, हर कोई इन सेट्स का दीवाना बना हुआ है। लेकिन अगर आप कुछ हटकर और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो बॉलीवुड की फैशन डीवा श्रद्धा कपूर से बेहतर इंस्पिरेशन और कोई नहीं हो सकती। आइए जानते हैं श्रद्धा के कुछ खास को-ऑर्ड सेट लुक्स के बारे में, जिन्हें आप अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहेंगी।
पिंक क्रॉप टॉप और जैकेट को-ऑर्ड सेट

श्रद्धा कपूर के सिग्नेचर एलिगेंट स्टाइल का यह पिंक सेट बेहद फ्रेश और फेमिनिन लुक देता है। इसमें हल्का क्रॉप टॉप, हाई-वेस्ट पैंट्स और ओवरसाइज जैकेट होता है। इसे न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ पहनें और अपने लुक को और भी ग्रेसफुल बनाएं।
बनारसी को-ऑर्ड सेट

अगर आप ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो श्रद्धा का यह बनारसी फैब्रिक वाला को-ऑर्ड सेट परफेक्ट है। इसमें ट्यूनिक स्टाइल टॉप और स्ट्रेट पैंट्स होते हैं। इसे वेडिंग फंक्शन या फेस्टिवल में पहनें। कोल्हापुरी चप्पलों या जूतियों के साथ पेयर करें।
ब्लेजर को-ऑर्ड सेट

श्रद्धा कपूर का यह पावरफुल और ट्रेंडी लुक खासकर युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। ओवरसाइज या फिटेड ब्लेजर के साथ मैचिंग ट्राउज़र्स आपको देगा स्मार्ट और ग्लैमरस अपील। बोल्ड रेड लिपस्टिक और स्टेटमेंट बैग के साथ पहनें। पार्टीज़ या फोटोशूट के लिए बेस्ट चॉइस है।
कोट को-ऑर्ड सेट
ऑफिस या फॉर्मल इवेंट्स के लिए श्रद्धा कपूर का यह कोट-स्टाइल टॉप और टेलर्ड पैंट्स वाला सेट एक दमदार विकल्प है। बेज, ग्रे या ब्लैक जैसे न्यूट्रल टोन में यह सेट बेहद क्लासी लगता है। Sleek बन या पोनीटेल हेयरस्टाइल और क्लासिक हील्स के साथ पहनें। यह लुक ऑफिस मीटिंग या डिनर डेट के लिए परफेक्ट है।

अगर आप अपने लुक में श्रद्धा कपूर जैसी ग्रेस और ट्रेंड लाना चाहती हैं, तो इन को-ऑर्ड सेट्स को ज़रूर ट्राय करें। ये आपको न सिर्फ स्टाइलिश बनाएंगे, बल्कि हर किसी की नज़र आप पर ठहर जाएगी।