पति को छोड़कर भांजे से रचाई शादी, शादी की तस्वीर खुद भेजी पति को, लिखा- ‘मैंने अब अंकित से शादी कर ली’

KNEWS DESK- रिश्तों की मर्यादा को तोड़ते हुए बिहार के बांका जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हैरानी में डाल दिया है। यहां एक महिला ने अपने पति को छोड़कर अपने ही भांजे से मंदिर में शादी कर ली। इतना ही नहीं, महिला ने इस नई शादी की तस्वीरें खुद अपने पति को मोबाइल पर भेज दीं।

यह घटना जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां 2014 में शिवम कुमार की शादी पूनम कुमारी से हुई थी। दोनों के दो बेटे भी हैं और उनका वैवाहिक जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि घर आने-जाने वाला भांजा ही इस परिवार को तोड़ देगा।

शिवम कुमार को अपनी पत्नी के भांजे से किसी प्रकार की आपत्ति नहीं थी। वह अक्सर घर आता-जाता रहता था। शिवम को यह सोचकर कभी शक नहीं हुआ कि उसके और पत्नी के बीच कुछ गलत हो सकता है।

लेकिन कुछ दिन पहले पूनम दोनों बच्चों को साथ लेकर घर से अचानक लापता हो गई। इसके बाद शिवम को एक झटका तब लगा जब उसके मोबाइल पर पूनम और उसके भांजे की शादी की तस्वीरें आईं।

घटना से टूट चुके शिवम कुमार ने कटोरिया थाना में जाकर पत्नी पूनम कुमारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने पत्नी पर विश्वासघात, बच्चों को जबरन साथ ले जाने और परिवार तोड़ने का आरोप लगाया है।

शिवम ने थाने में दिए गए बयान में कहा “मुझे कभी नहीं लगा था कि ऐसा कुछ होगा। बच्चों के लिए बहुत परेशान हूं। पुलिस से गुहार लगाई है कि बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जाए।”

कटोरिया थाना प्रभारी ने बताया कि “शिकायत के आधार पर महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है। हम मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं।”

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला ने नाबालिग के साथ शादी तो नहीं की, क्योंकि ऐसा होने पर मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया जा सकता है।

इस घटना से न केवल परिवार में बल्कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग हैरान हैं कि एक मां दो बच्चों को छोड़कर अपने ही भांजे के साथ कैसे घर और समाज की मर्यादाएं तोड़ सकती है।

स्थानीय लोगों ने इसे “रिश्तों के साथ विश्वासघात” बताते हुए महिला की निंदा की है। वहीं कई लोग बच्चों की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता भी जाहिर कर रहे हैं।