KNEWS DESK- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और चुनावी धांधली को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने विशेष तौर पर महाराष्ट्र और कर्नाटक का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए वोट चोरी का सहारा ले रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि कांग्रेस को वोटर लिस्ट तक पहुंच से वंचित किया गया है।
राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र में बीते पांच महीने में 40 लाख नए वोटर जुड़े हैं, जबकि ये आंकड़ा पिछले पांच सालों में भी नहीं जुड़ पाया था। ये संख्या महाराष्ट्र की जनसंख्या वृद्धि से भी ज्यादा है। इससे साफ है कि कुछ गंभीर अनियमितताएं हो रही हैं।” उन्होंने कहा कि इस तरह के आंकड़े चुनाव की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं और इसके पीछे कोई सोची-समझी साजिश हो सकती है।
कांग्रेस सांसद ने एग्जिट पोल और चुनाव परिणामों के बीच फर्क पर भी चिंता जताई। “एग्जिट पोल कुछ और बताते हैं, लेकिन जब नतीजे आते हैं तो तस्वीर बदल जाती है। बार-बार ऐसा होना संयोग नहीं हो सकता। इससे लोगों का लोकतंत्र में भरोसा टूटता है।”
राहुल गांधी ने देश में वोटिंग के लंबे समय तक चलने पर भी सवाल उठाया। “एक वक्त था जब पूरा देश एक ही दिन वोट करता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। यूपी में अलग तारीखें हैं, बिहार में अलग, महीनों तक वोटिंग चलती है। आखिर क्यों?” उन्होंने इसे गैर-जरूरी और संदिग्ध प्रक्रिया बताया और चुनाव आयोग से इस पर स्पष्टीकरण मांगा।
कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र में हाल ही हुए चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि “चुनाव आयोग का दावा है कि शाम 5:30 बजे के बाद भारी मात्रा में वोटिंग हुई, लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट्स इससे मेल नहीं खातीं। हमें बताया गया कि मतदान के आखिरी घंटे में हजारों वोट पड़े, जो असामान्य है।”
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी आरोप लगाया कि “हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट की डिटेल मांगी, लेकिन हमें जानकारी देने से इनकार कर दिया गया। यदि सब कुछ पारदर्शी है, तो जानकारी देने में क्या समस्या है?”