ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन का जबरदस्त डांस वायरल, फैंस ने की जमकर तारीफ

KNEWS DESK – बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर और गाना ‘आवन जावन’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, वहीं दूसरी ओर ऋतिक के पिता और दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने भी अपने डांस मूव्स से सभी को चौंका दिया है।

हाल ही में राकेश रोशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ‘वॉर 2’ के गाने ‘आवन जावन’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यह डांस एक प्रोफेशनल डांस ग्रुप के साथ किया है और उनकी एनर्जी और तालमेल देखने लायक है।

इंस्टाग्राम पर लिखा- “बाप भी कुछ कम नहीं”

राकेश रोशन ने इस मजेदार वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बाप भी कुछ कम नहीं।” उनका यह अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को देखकर न सिर्फ फैन्स बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

https://www.instagram.com/reel/DNA9FryBBXG/

बेटे ऋतिक रोशन ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर री-शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “अविश्वसनीय! ये अब तक की सबसे बेहतरीन वीडियो है। पापा आपने कमाल कर दिया है।” ऋतिक की यह प्रतिक्रिया साफ दर्शाती है कि वह अपने पापा के इस अंदाज से कितने प्रभावित हुए हैं।

कियारा, वरुण और सिमी गरेवाल समेत कई सितारों ने की तारीफ

राकेश रोशन के इस डांस वीडियो पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कमेंट किया, “बेस्ट!” वहीं, फिल्ममेकर और एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने लिखा, “ओह गॉड! गुड्डू, तुमने क्या ताल मिलाई है। तुम तो ऋतिक के बाप निकले।” इसके अलावा एक्टर वरुण धवन ने भी कमेंट करते हुए लिखा, “सबसे बेस्ट।”

फैंस भी राकेश रोशन के इस डांस पर फिदा हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, “बहुत खूब, आपके स्वैग से प्यार हो गया।” दूसरे यूजर ने कहा, “एकदम परफेक्ट मूव्स!” वहीं एक तीसरे यूजर ने मजेदार अंदाज़ में लिखा, “डैडी कूल-कूल।”

पिंकी रोशन का वीडियो भी हुआ था वायरल

इससे पहले ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने भी ‘आवन जावन’ गाने पर अपना एक डांस वीडियो बनाया था, जिसे ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यानी यह कह सकते हैं कि रोशन फैमिली पूरी तरह से ‘वॉर 2’ के प्रमोशन में जुटी हुई है – और वो भी बड़े स्टाइल में!

बता दें कि ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएगी, जिससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा है।