रेप केस में फंसे RCB गेंदबाज यश दयाल को नहीं मिली राहत, हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक से किया इनकार

KNEWS DESK- आईपीएल फ्रेंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज़ गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राजस्थान हाई कोर्ट ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में दर्ज एफआईआर पर उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अदालत का कहना है कि चूंकि पीड़िता नाबालिग है, इसलिए आरोपी को कोई अंतरिम राहत नहीं दी जा सकती।

सुनवाई के दौरान यश दयाल के वकील ने कोर्ट से अपील की कि यह पूरा मामला क्रिकेटर की छवि खराब करने और ब्लैकमेलिंग की साजिश है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि इससे पहले गाजियाबाद में इसी तरह की एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आरोपी को राहत दी थी।

वकील ने यह भी तर्क दिया कि गाजियाबाद की घटना के महज सात दिन बाद जयपुर में एक और FIR दर्ज हो गई, जिससे प्रतीत होता है कि कोई सुनियोजित गैंग ऐसे मामलों का इस्तेमाल कर ब्लैकमेलिंग कर रहा है।

हालांकि, हाई कोर्ट ने इन दलीलों को दरकिनार करते हुए कहा कि मामला गंभीर है और पीड़िता नाबालिग है, ऐसे में गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं लगाई जा सकती। अगली सुनवाई की तारीख 22 अगस्त तय की गई है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में दर्ज एफआईआर के अनुसार, यश दयाल पर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का आरोप है। पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि क्रिकेटर ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया।

यह मामला तब और सनसनीखेज हो गया जब इससे कुछ दिन पहले गाजियाबाद में भी यश दयाल के खिलाफ इसी तरह का एक केस दर्ज किया गया था। हालांकि, उस मामले में उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई थी।

यश दयाल वर्तमान में IPL टीम RCB के साथ जुड़े हुए हैं और हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल सीजन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। हालांकि, इस केस के बाद उनका क्रिकेट करियर संकट में नजर आ रहा है।

अब तक इस पूरे मामले पर RCB या BCCI की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन अगर आरोपों की पुष्टि होती है तो यश दयाल को क्रिकेट से लंबे समय तक बैन का सामना करना पड़ सकता है।

राजस्थान हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 22 अगस्त तय की है। यश दयाल के वकीलों को उम्मीद है कि उन्हें आगे राहत मिल सकती है, लेकिन फिलहाल गिरफ्तारी का खतरा बना हुआ है।