KNEWS DESK – सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, जिसमें मशहूर डांसर और एक्टर राघव जुयाल और एक्ट्रेस साक्षी मलिक के बीच जबरदस्त हाथापाई होती नजर आ रही है। इस वीडियो में दोनों एक्टर्स एक-दूसरे से इस कदर भिड़ते दिखाई दिए कि लोग देखकर दंग रह गए। लेकिन अब इस वीडियो की असली सच्चाई सामने आ गई है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो की शुरुआत एक रिहर्सल हॉल से होती है, जहां राघव और साक्षी के साथ दो अन्य लोग भी मौजूद हैं। साक्षी मलिक अचानक राघव जुयाल पर भड़क जाती हैं और उनके बाल खींचती हैं। इसी दौरान दो लड़के साक्षी को पीछे खींचते हैं, लेकिन साक्षी का गुस्सा थमने का नाम नहीं लेता। राघव भी खुद पर काबू नहीं रख पाते और गुस्से में साक्षी के गाल पर थप्पड़ जड़ देते हैं। साक्षी दोबारा उन पर टूट पड़ती हैं, लेकिन साथ खड़े दोनों लड़के उन्हें रोक लेते हैं। वीडियो के आखिरी हिस्से में साक्षी रोती हुई भी नजर आती हैं।
https://www.instagram.com/tellychakkar
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई, कई लोगों ने इसे रियल समझकर चिंता जाहिर की।
साक्षी मलिक ने बताई पूरी सच्चाई
वीडियो के ताबड़तोड़ वायरल होने और बढ़ते सवालों के बीच साक्षी मलिक ने खुद सामने आकर पूरी सच्चाई बताई। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “दोस्तों, ये सिर्फ एक एक्टिंग प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा था। यहां किसी को नुकसान पहुंचाने या अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था। हम चारों सिर्फ परफॉर्म कर रहे थे। उम्मीद है कि आप लोग इसे समझेंगे।”

साक्षी के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि ये कोई रियल झगड़ा नहीं, बल्कि एक एक्टिंग सीन की रिहर्सल थी जो कैमरे में कैद हो गई और गलती से वायरल हो गई।
फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद फैंस को राहत तो मिली, लेकिन कई यूजर्स ने ये भी सवाल उठाया कि ऐसे इंटेंस सीन को बिना कैप्शन के क्यों पोस्ट किया गया, जिससे लोगों को भ्रम हो सकता था। वहीं कुछ लोगों ने साक्षी और राघव की परफॉर्मेंस की तारीफ भी की और इसे “रियल एक्टिंग” बताया।