KNEWS DESK – क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आरजे महवश एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई पर्सनल खबर नहीं, बल्कि उनकी एक बड़ी प्रोफेशनल उपलब्धि है। हाल ही में दुबई में आयोजित एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड इवेंट में महवश को “इमर्जिंग फिल्म प्रोड्यूसर और आंत्रप्रेन्योर 2025” के खिताब से नवाज़ा गया।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ब्राउन लेदर ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन लुक में कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अवॉर्ड थामे नजर आईं। फोटोज में उनके साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी पोज देती दिखीं। महवश का यह लुक और उनका अवॉर्ड-विनिंग मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कैप्शन में लिखी दिल छू लेने वाली बात
महवश ने अवॉर्ड की तस्वीरों के साथ जो कैप्शन लिखा, उसने फैंस का दिल छू लिया। उन्होंने लिखा, “नीयत साफ, मंजिल आसान। खुशी से इमोशनल होकर रोते हुए… मुझे उन सभी चीजों पर गर्व है जिनके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है, और उन पर भी जो काम नहीं आईं ताकि बेहतर चीजें हो सकें। बस एक बात याद रखना — भगवान देता है, चाहे देर हो या ज्यादा देर हो। ईश्वर आपके इरादों का हिसाब जरूर करता है।” इस पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया और उनकी जर्नी को सलाम किया।
चहल ने दी बधाई, लेकिन मिला नहीं जवाब
जहां सभी लोग महवश को बधाइयां दे रहे थे, वहीं युजवेंद्र चहल ने भी उनके पोस्ट पर “मुबारक हो” लिखते हुए कमेंट किया। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि महवश ने चहल के इस कमेंट पर कोई रिप्लाई नहीं किया। बस फिर क्या था| सोशल मीडिया पर फैंस ने इस बात को पकड़ लिया और मज़ेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “देख लो यार सब, ट्रोल की वजह से आरजे महवश ने चहल भाई को रिप्लाई नहीं दिया!” दूसरे ने तंज कसा, “यूजी सर, मैम ने आपको थैंक्यू नहीं बोला!” एक और ने कहा, “यूजी भैया तो हर पोस्ट पर कमेंट करते हैं।”