एल्विश यादव ने व्लॉग में लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा – ‘हमारे घरवालों ने रहने ही नहीं दिया’

KNEWS DESK – हाल ही में चर्चित कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज का लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया है। उनके इस बयान की आलोचना कई लोगों ने की, जिनमें दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी का नाम भी शामिल है। खुशबू की प्रतिक्रिया के बाद महाराज ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। अब इस पूरे विवाद पर यूट्यूबर और रियलिटी शो विनर एल्विश यादव ने भी अपने व्लॉग में बात की है।

एल्विश यादव का रिएक्शन

अपने हालिया व्लॉग में एल्विश यादव अपने दोस्तों लवकेश कटारिया और अन्य साथियों के साथ लिव-इन रिलेशनशिप पर चर्चा करते नजर आते हैं। बातचीत के दौरान एल्विश कहते हैं, “मुझे ज्यादा कुछ नहीं पता इस बारे में… प्रेमानंद महाराज ने कुछ कह दिया, अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कुछ कह दिया… खुशबू पाटनी ने जवाब दे दिया, अब लोग उन्हें भी ट्रोल कर रहे हैं। हमारे घरवालों ने कभी लिव-इन में रहने ही नहीं दिया, इसलिए कभी अनुभव ही नहीं हुआ।”

दोस्त की राय – “जिसे रहना है, रहे”

इस व्लॉग में एल्विश के दोस्त लवकेश कटारिया कहते हैं, “देखो भाई, जिसे लिव-इन में रहना है वो रहे, जिसे नहीं रहना वो ना रहे। सबकी अपनी मर्जी है।” वहीं उनके दूसरे दोस्त ने अरेंज मैरिज में विश्वास जताते हुए कहा कि परंपरा और संस्कृति के साथ चलना ज्यादा बेहतर है।

एल्विश ने व्लॉग में आगे कहा, “मुझे लगता है ये सब सिर्फ कल्चर का फर्क है। कुछ घरों में लिव-इन स्वीकार्य है, कुछ में नहीं। हर कोई अपने-अपने सोच और माहौल के हिसाब से चलता है। हम तो मस्ती-मजाक में वीडियो बना रहे हैं, आप लोग सीरियस न हो जाना।”

वर्कफ्रंट

एल्विश यादव हाल ही में रियलिटी शो ‘Laughter Chefs 2’ के विजेता बने हैं, जिसमें उन्होंने करण कुंद्रा के साथ ट्रॉफी साझा की। इसके अलावा एल्विश अपने यूट्यूब व्लॉग्स और सोशल मीडिया कंटेंट के जरिए लगातार फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। फैंस को अब एल्विश के अगले प्रोजेक्ट्स और खासतौर से ‘Laughter Chefs 3’ का बेसब्री से इंतजार है।