पहले प्रेमिका से बनाए संबंध, जब हुई प्रेग्नेंट तो कर दी हत्या, पूरी खबर जानकर उड़ जाएंगे आपके होश….

डिजिटल डेस्क- सिद्धार्थनगर के थाना शोहरतगढ़ व जनपदीय एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना शोहरतगढ़ क्षेत्र के निर्माणाधीन पुस्तकालय में महिला की हत्या कर लाश को छिपा देने की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया । सोमवार की सुबह थाना शोहरतगढ़ क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन लाईब्रेरी में 01 अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी सूचना पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर शव की शिनाख्त हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे । जिस पर थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल शव को कब्जे में लेकर शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे थे। उक्त महिला के शव की शिनाख्त निम्बू पुत्री स्व0 रूप नारायन मांझी निवासी हरकटवा थाना गौनाहा जनपद पश्चिमी चम्पारण राज्य बिहार हाल पता थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में की गयी।

बिहार की रहने वाली थी मृतका

थाना शोहरतगढ़ में बृजविहारी पुत्र रुपनरायण मांझी निवासी हरकटवा थाना गौनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण राज्य बिहार द्वारा लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि उसकी बहन बगल के गाँव निवासी शिववालक के साथ लाईब्रेरी में मजदूरी का काम करती थी। नींबू कुमारी को शिववालक द्वारा उसकी हत्या कर शव को मिट्टी खोदकर गाड़ दिया । लिखित तहरीरी सूचना पर तत्काल थाना शोहरतगढ़ पर मु0अ0सं0 124/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस पंजीकृत कराया गया ।

आलाकत्ल हुआ बरामद

डॉ0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ मय टीम व जनपदीय एसओजी पुलिस टीम का गठन किया गया था । गठित संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर घटना मे संलिप्त अभियुक्त शिवबालक को गिरफ्तार कर, उसकी निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त आला क़त्ल (सीमेंट का चक्का) बरामद किया गया है।

मृतका का दूसरे से संबंध का था शक

पूछताछ में प्रेमी का कबूलनामा शिवबालक द्वारा पूछताछ में बताया कि मृतका नींबू कुमारी से अवैध सम्बन्ध था, जिसे मजदूरी करने के बहाने बिहार से सिद्धार्थनगर लेकर आया था, सिद्धार्थनगर में उसे अपनी पत्नी बताकर, पत्नी के रूप मे अपने साथ रखता था, जिससे मृतका नींबू कुमारी प्रेग्नेंट हो गयी थी, परंतु शिव बालक उसे अपना बच्चा नहीं मानता था, उसको निम्बू कुमारी का किसी और से भी अवैध सम्बन्ध का शक था, जिसके कारण अभियुक्त शिव बालक उस गर्भ मे पल रहे बच्चे को नष्ट करने के लिए दबाव बना रहा था, मृतका नींबू कुमारी बच्चे को नष्ट नहीं करना चाहती थी ।

हत्या की अगली सुबह चला गया था बिहार

उक्त बच्चे व महिला से पीछा छुड़ाने के लिए एक दिन शिवबालक ने निर्मानाधीन पुस्तकालय में रखे, सीमेंट के चक्की से नींबू कुमारी पर हमला कर दिया, जिससे उसके सर व जबड़े पर गंभीर चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई, जिसके उपरांत शिवबालक ने लाश को वही मिट्टी खोदकर छिपा दिया था और रात भर वहीं रहा, सुबह नहा-धोकर शोहरतगढ़ से गोरखपुर गया और वहाँ से ट्रेन पकड़कर बिहार चला गया । ठेकेदार को बताया कि मैं और निम्बू बिहार जा रहे हैं । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉक्टर अभिषेक महाजन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमी ने ही नींबू माझी का कत्ल कर निर्माणाधीन लाइब्रेरी ने मिट्टी के नीचे शव छिपा दिया था पूछताछ में प्रेमी शिवबालक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है