कासगंजः तीन लाख की अवैध वसूली पर एसपी ने चलाई चाबुक, चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

डिजिटल डेस्क- जनपद कासगंज की एसपी ने सर्राफा कारोबारी से तीन लाख रुपये की अवैध वसूली के मामले में दो सिपाहियों समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज किया गया है। इसके साथ ही दोनों सिपाहियों सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है। बता दें कि कस्बा सहावर के सर्राफा कारोबारी अजय कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री, डीजीपी और एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी कि बीती एसओजी कासगंज का सिपाही पवन एक शातिर नकबजन जय प्रकाश उर्फ जेपी के साथ उनके पास आया और अजय पर चोरी का सामान रखने का आरोप लगाया।

थाने ले जाने पर मांगे 3 लाख

सिपाही ने चोरी के जेवर और 50,000 रुपए मांगे। उसके इनकार करने पर उसे थाना पटियाली ले गया। वहां पटियाली थाने के सिपाही सोवरन सिंह और SOG के सिपाही पवन ने अजय से 3 लाख रुपए की मांग की। उन्होंने धमकी दी कि पैसे न देने पर जेल भेज देंगे। डर के चलते अजय ने अपने बच्चों को फोन किया। उनके बच्चों ने रात 3 बजे उधार लेकर 3 लाख रुपए सिपाही सोवरन सिंह को दिए। इसके बाद ही अजय को छोड़ा गया।

जांच में सही पाए गए आरोप

एसपी अंकिता शर्मा द्वारा इस शिकायत की गोपनीय जांच कराई गई तो उसमें आरोप सही पाए गए। जिसके चलते थाना पटियाली में आरोपी आरक्षी सोवरन सिंह, आरक्षी पवन व चोर जेपी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने आरोपी थाना प्रभारी पटियाली निरीक्षक रामवकील सिंह और SOG प्रभारी उप निरीक्षक विनय शर्मा की भूमिका संदिग्ध पाते हुए सभी चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।