KNEWS DESK- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली में 223 विकास कार्यों का लोकार्पण और 322 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा और डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
सीएम योगी ने कहा कि सावन माह में नाथनगरी बरेली आकर महादेव के चरणों में नमन करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने बरेली की जनता को विकास कार्यों की बधाई दी और बताया कि 2017 से पहले यह जिला दंगाग्रस्त था, लेकिन आज नाथ कॉरिडोर जैसे विकास कार्यों ने जिले की पहचान बदल दी है। उन्होंने शहर के सात नाथ मंदिरों का जिक्र करते हुए कहा कि अब बरेली दंगाग्रस्त नहीं बल्कि विकास की मिसाल बन चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नौकरियों पर डकैती होती थी, रिश्वतखोरी चरम पर थी। उन्होंने बताया कि चाचा, भतीजा, भाई जैसे रिश्ते भी नौकरियों की बंटवारे में बाधक नहीं थे, जो महाभारत के किस्सों से भी भिन्न था। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारें वोटबैंक की राजनीति करती थीं और तुष्टिकरण के जरिए समाज को बांटती थीं। वहीं, योगी सरकार विकास को ही जनता की संतुष्टि का आधार बना रही है।
सीएम योगी ने कहा कि न्यू बरेली में विकास प्राधिकरण, नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से अब कोई बरेली को दंगाग्रस्त नहीं कह सकता। सावन के दौरान हुई कांवड़ यात्रा इसका सजीव प्रमाण है। उन्होंने जोर दिया कि अब विकास योजनाएं बिना जाति, मजहब या भाषा के भेदभाव के लागू होंगी। उन्होंने साफ कहा कि पिछली सरकारों की तरह कोई विशेष वर्ग को लाभ देने की राजनीति नहीं चलेगी।
मुख्यमंत्री योगी ने सर्किट हाउस में मंडलीय बैठक के बाद जनसभा स्थल पहुंचकर डमरुओं की धुन के बीच भव्य स्वागत पाया। उन्होंने बटन दबाकर 322 विकास कार्यों का शिलान्यास और 223 योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता को संबोधित कर विकास की दिशा में यूपी सरकार के दृढ़ संकल्प को दोहराया।