शिव शंकर सविता- रायबरेली पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ उस वक्त बड़ी घटना घट गई, जब कार से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाना प्रारंभ की। इस दौरान माला पहनाने आये एक युवक ने पीछे से स्वामी प्रसाद मौर्य को माला पहनाई और मौका देखते ही उनके सिर पर तमाचा जड़ दिया। हालांकि ये तमाचा स्वामी प्रसाद मौर्य से सटकर खड़े युवक को लगा। जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ उपस्थित लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पीटा। हमले के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। कार्यक्रम में मौजूद मौर्य समर्थकों और आयोजकों ने हमलावर युवक को काबू में लेकर जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भी तत्काल स्थिति को संभाला और स्वामी प्रसाद मौर्य को सुरक्षित बाहर निकाला। पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ घटित हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
हमला करने वाल हिंदू युवा वाहिनी का कार्यकर्ता
स्थानीय सूत्रों और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमला करने वाला युवक हिंदू युवा वाहिनी से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हमला करने वालों की मंशा साफ नहीं हो सकी है, लेकिन यह हमला पूर्व नियोजित नजर आ रहा है।

नाराज कार्यकर्ताओं ने युवक को जमकर पीटा
इस घटना से कार्यकर्ता गुस्से से आ गए और उन्होंने युवकों को जमकर पीटा। कार्यकर्ता लात-घूसे से युवकों को पीटने नजर आए। हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पूरे हंगामे के बीच मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव किया।
सामने आई स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया
घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा- मुझ पर हुआ यह हमला लोकतंत्र पर हमला है। विरोध करना सभी का अधिकार है, लेकिन हिंसा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की और प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।