डेली मेकअप के लिए क्या चुनें बीबी क्रीम या सीसी क्रीम? जानें

KNEWS DESK- जब भी बात आती है फ्लोलेस स्किन की, तो महिलाओं का पहला विकल्प अक्सर फाउंडेशन होता है। लेकिन फाउंडेशन एक हैवी बेस बनाता है, जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए हमेशा सही नहीं होता। ऐसे में बीबी और सीसी क्रीम एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आती हैं। ये न केवल स्किन को स्मूद बनाती हैं बल्कि लाइट कवरेज देकर नेचुरल लुक भी देती हैं।

आजकल ऑफिस हो या कॉलेज, लड़कियां बीबी और सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर नेचुरल मेकअप लुक पाना पसंद करती हैं। लेकिन बहुत-सी महिलाओं को इनमें फर्क समझ नहीं आता। अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि बीबी क्रीम चुनें या सीसी क्रीम, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है।

क्या होती है बीबी क्रीम?

बीबी क्रीम का फुल फॉर्म होता है Blemish Balm या Beauty Balm इसमें ऐसे इंग्रिडिएंट्स होते हैं जो स्किन को हाइड्रेशन, हल्का कवरेज और सन प्रोटेक्शन देते हैं। इसे लगाने पर स्किन को एक नेचुरल और Dewy लुक मिलता है। खास बात ये है कि ये हैवी फील नहीं होती, इसलिए डेली यूज़ के लिए बहुत उपयुक्त है।

क्या होती है सीसी क्रीम?

सीसी क्रीम का मतलब होता है Color Correcting या Complexion Corrector ये क्रीम खासतौर पर उन लोगों के लिए होती है जो स्किन की रेडनेस, डलनेस और असमान टोन जैसी समस्याओं से परेशान हैं। सीसी क्रीम अधिक कवरेज देती है और स्किन को एक मैट और पॉलिश लुक प्रदान करती है — इतना कि यह कभी-कभी फाउंडेशन की जगह भी इस्तेमाल की जा सकती है।

बीबी और सीसी क्रीम में क्या है अंतर?

बीबी क्रीम एक हल्की और मॉइस्चराइजिंग की तरह काम करती है। यह स्कीन को लाइट कवरेज देती है साथ ही स्किन को हेल्दी और मॉइस्चराइजिंग करती है। ये Dewy और नेचुरल फिनिश लुक देती है। ये डेली यूज ड्राई स्किन और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बेहतर विकल्प है। वहीं सीसी क्रीम की बात करें तो, यह थोड़ा हेवी लेकिन पिगमेंटेड होती है। जो एक मैट और पॉलिश फिनिश लुक देती है और बीबी क्रीम से मीडियम से हाई कवरेज देती है। जिससे स्किन के दाग-धब्बों के छिपाने में मदद मिलती है। यह ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए उपयुक्त है।

डेली यूज के लिए कौन सी है बेहतर?

  • ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बीबी क्रीम बेस्ट है। यह स्किन को हाइड्रेट करती है और देता है नेचुरल ग्लो।
  • ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए सीसी क्रीम ज़्यादा बेहतर है। यह स्किन को मैट बनाकर दाग-धब्बों को छुपाने में मदद करती है और फुल कवरेज देती है।
  • अगर आप चाहती हैं मॉइस्चराइजिंग, हल्का और ग्लोइंग लुक, तो बीबी क्रीम चुनें।
  • अगर आप चाहती हैं मैट, हाई कवरेज और इवन स्किन टोन, तो सीसी क्रीम बेहतर ऑप्शन है।
  • आपकी स्किन टाइप और ज़रूरत के अनुसार सही क्रीम चुनना ही स्मार्ट ब्यूटी चॉइस है।