KNEWS DESK- एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से UAE में होने जा रहा है, और इसके लिए भारतीय टीम का चयन अगस्त के तीसरे हफ्ते में किया जा सकता है। टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों के चयन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार कई युवा खिलाड़ियों की टीम में वापसी या शामिल होने की संभावनाएं बन रही हैं।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की T20 टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। गिल ने अपना आखिरी T20 इंटरनेशनल पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था और T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली थी। हालांकि, हाल के घरेलू और IPL प्रदर्शन ने उन्हें फिर से चयनकर्ताओं की नजरों में ला खड़ा किया है।
यशस्वी जायसवाल भी लंबे समय से T20 टीम से बाहर हैं, खासकर टेस्ट और वनडे कमिटमेंट के चलते। लेकिन एशिया कप जैसे बड़े मंच के लिए उनके नाम पर गंभीर विचार किया जा रहा है। जायसवाल ने भी अंतिम T20 पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
गिल और जायसवाल के साथ-साथ साई सुदर्शन का नाम भी संभावित खिलाड़ियों में गिना जा रहा है। साई ने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना एकमात्र T20 इंटरनेशनल मैच खेला था, लेकिन IPL में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। हालांकि, चुनौती ये है कि गिल, यशस्वी और सुदर्शन तीनों ओपनर हैं, जबकि टीम संयोजन में इतने सारे ओपनरों की जगह बनाना मुश्किल हो सकता है।
इस वक्त भारत की T20 टीम में अभिषेक शर्मा पहले से ही बतौर ओपनर मौजूद हैं और हाल ही में वह T20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी बने हैं। ऐसे में सवाल यह है कि अगर गिल, यशस्वी और सुदर्शन तीनों को चुना जाता है, तो क्या सभी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाएगी?
BCCI को खिलाड़ियों के चयन में एक और पहलू को ध्यान में रखना होगा — 2 अक्टूबर से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को होगा, और अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो टेस्ट टीम चयन में भी उसी हिसाब से रणनीति बनानी पड़ सकती है। इस स्थिति में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को एशिया कप से आराम दिया जा सकता है।एशिया कप 2025: शुभमन गिल की वापसी के संकेत, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन भी रेस में, टीम इंडिया का ऐलान जल्द