KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली जिले को 22,640 करोड़ रुपये की बड़ी विकासीय सौगात देने जा रहे हैं। इस अवसर पर वे 545 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनमें से 223 परियोजनाओं का लोकार्पण और 322 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इन परियोजनाओं का सीधा लाभ जिले की आम जनता को मिलेगा।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। बरेली कॉलेज मैदान में तिरंगा पंडाल सजाया गया है, जहां विभिन्न विभागों की योजनाओं से जुड़े स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जनसभा स्थल को सात जोनों में बांटा गया है और हर जोन में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सीडीओ देवयानी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री के आगमन पर सबसे पहले वह विभागीय स्टालों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जनसभा स्थल पर रोजगार मेला भी आयोजित किया गया है, जिसमें 6000 रिक्तियों पर निजी कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
युवा उद्यमी योजना के तहत 1550 लाभार्थियों को लोन वितरित किया गया है, जिनमें से 5 को डमी चेक देकर मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे।
आजिविका मिशन की लखपति दीदियों को मंच से सम्मानित किया जाएगा।
पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी जाएगी।
किसान दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थी परिवारों को भी डमी चेक प्रदान किए जाएंगे।
शिक्षा विभाग से चयनित तीन प्रतिभावान खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे से 11:45 बजे तक सर्किट हाउस में मंडल के 28 जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद वे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे, जहां विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन पर त्रिशूल एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे। जनसभा में उनके साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार, और राज्य मंत्री जेपीएस राठौर भी मौजूद रहेंगे।