रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज बसों में तीन दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा, तैयारियों में जुटा प्रशासन

KNEWS DESK- इस बार रक्षाबंधन पर बहनों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की ओर से खास सौगात मिलने जा रही है। 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं रोडवेज बसों में बिल्कुल मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इस सुविधा के तहत महिला यात्रियों को शून्य रुपये का टिकट जारी किया जाएगा।

प्रशासन ने इस योजना को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो में विशेष कार्ययोजना बनाई जा रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने मंगलवार को चारों डिपो के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है, जिसमें रूट, बसों की संख्या और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।

बरेली शहर के पुराने और सेटेलाइट बस अड्डों से रोजाना 700 से अधिक बसें और लगभग 32,000 यात्री गुजरते हैं। रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा के चलते यह संख्या बढ़कर 80,000 तक पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान खासकर लोकल रूटों पर दबाव अधिक रहेगा।

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने लोकल रूटों पर बसों के फेरों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। वहीं, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि त्योहारी सीजन में शत-प्रतिशत बसें ऑनरोड रहें।

रोडवेज की कार्यशालाओं में फिलहाल युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य जारी है। सभी बसों को दुरुस्त कर सड़कों पर उतारने के लिए चालक, परिचालक और वर्कशॉप कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। लेकिन सच्चाई यह भी है कि हालात पूरी तरह संतोषजनक नहीं हैं।

शनिवार को बरेली और रुहेलखंड डिपो की 127 बसें खराब हो गईं, जो वर्कशॉप में खड़ी रहीं। रविवार को भी 80 से अधिक बसें ऑफरोड थीं। ऐसे में, रक्षाबंधन जैसे भीड़भाड़ वाले मौके पर बसों की उपलब्धता बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।

क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि मंगलवार की बैठक के बाद रक्षाबंधन के लिए तैयार की गई विस्तृत कार्ययोजना, रूट डिटेल्स और अतिरिक्त बसों की संख्या सार्वजनिक की जाएगी। उद्देश्य है कि यात्रा करने वाली सभी बहनों को समय पर, सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव मिल सके।