उर्फी जावेद पर मकड़ी ने किया अटैक, सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्द

KNEWS DESK – फैशन की दुनिया में अपनी अतरंगी स्टाइल और बोल्ड एक्सपेरिमेंट्स के लिए मशहूर उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह उनका कोई नया आउटफिट नहीं, बल्कि उनकी तबीयत है। हाल ही में लिप फिलर्स हटवाने के बाद अपने बदले हुए लुक को लेकर सुर्खियों में आईं उर्फी अब एक और हेल्थ इशू का शिकार हो गई हैं। सोशल मीडिया पर खुद एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्हें मकड़ी ने काट लिया है, जिससे उनके चेहरे पर सूजन और दर्द हो गया है।

उर्फी पर फिर हुआ ‘नज़र’ का असर?

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक उदास तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कार में बैठकर सिर पकड़े नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर किसी तरह की मेडिकेशन क्रीम लगी हुई है। तस्वीर के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “सबने इतनी नज़र लगा दी कि चेहरे पर मकड़ी ने काट लिया।” उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस एक बार फिर उनकी हिम्मत और ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं।

कुछ ही घंटे पहले उर्फी जावेद ने संतरे से बना हुआ ड्रेस पहनकर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक शानदार ट्रांजिशन के ज़रिए दिखाया था कि कैसे वो किसी भी चीज़ से कुछ भी बना सकती हैं। इस क्रिएटिव लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई थी। फैंस कह रहे हैं कि शायद इसी वीडियो के बाद ‘नज़र’ लग गई।

फिलर्स हटवाने के बाद चर्चा में थीं उर्फी

हाल ही में उर्फी ने अपने लिप फिलर्स डिसॉल्व करवाने की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उस समय उनका चेहरा सूज गया था और वे खुद भी सोशल मीडिया पर बार-बार कह रही थीं कि उन्हें अब समझ आ गया है कि नेचुरल रहना ही बेस्ट है। अब जब उनका लुक वापस नॉर्मल हुआ था, तो एक और ब्यूटी सेटबैक ने उन्हें घेर लिया है।

फैंस कर रहे दुआएं

उर्फी जावेद की पोस्ट पर फैंस का प्यार और चिंता दोनों देखने को मिल रही है। कई लोग उन्हें “नज़र उतारने” की सलाह दे रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं, “उर्फी, अब काला टीका लगवा लो।” वहीं कुछ ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा – “मकड़ी भी सोच रही होगी, मैं कहां फंस गई।”