डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 अगस्त को संभल दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे बहजोई को नया जिला मुख्यालय घोषित कर सकते हैं, जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी। साथ ही, बबराला और रायसती में नए थानों की सौगात भी संभल को मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बहजोई के फतेहपुर शरीफ नगर के पास बन रही नवीन पुलिस लाइन में कार्यक्रम स्थल पर ज़ोरदार तैयारियां चल रही हैं। बारिश से बचाव के लिए बॉर्डर ग्रुप स्टैंड भी लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री यहां नवीन पुलिस लाइन का निरीक्षण और श्री कल्कि धाम को लेकर समीक्षा करेंगे। इसी मंच से जिला मुख्यालय की आधिकारिक घोषणा होने की पूरी संभावना है।
बबराला को मिलेगा नया थाना
बबराला में नया थाना बनाया जाएगा, जिसमें गुनौर कोतवाली, रजपुरा और धनारी थाना क्षेत्रों के लगभग 30 गांव शामिल किए जाएंगे। इससे ग्रामीणों को नजदीकी पुलिस सहायता मिलेगी और दूरी की समस्या दूर होगी।
रायसती में थाना निर्माण तय
24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए उपद्रव के बाद रायसती चौकी को थाना बनाए जाने का निर्णय लिया गया था। यह थाना नवासा और आसपास के कई इलाकों को कवर करेगा। जमीन आवंटन सहित प्रशासनिक कार्य तेज़ी से किए जा रहे हैं ।