‘तुम मेरी फेवरेट हो’….काजोल के जन्मदिन पर अजय देवगन ने लुटाया प्यार, बेटी नीसा ने भी खास अंदाज़ में किया विश

KNEWS DESK – बॉलीवुड की दमदार और लोकप्रिय अदाकारा काजोल ने 5 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशकों से ज़्यादा समय बिताने वाली काजोल को इस खास दिन पर फैंस, सेलेब्स और परिवारवालों से ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं मिलीं।

इस मौके को और खास बनाया उनके पति अजय देवगन और बेटी नीसा देवगन ने, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश कर दिल छू लेने वाली बातें कहीं।

अजय देवगन ने कहा, “तुम मेरी फेवरेट हो”

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काजोल की कुछ पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें साझा कीं। साथ ही एक प्यारा सा कैप्शन लिखा, “कई बातें कहना चाहता हूं, लेकिन तुम फिर भी अपनी आंखों को इधर-उधर घुमाओगी… हैप्पी बर्थडे मेरी फेवरेट काजोल।” अजय के इस रोमांटिक और मजेदार अंदाज को फैंस ने खूब पसंद किया और कमेंट्स में इस कपल की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की।

बेटी नीसा ने दी मम्मा को बर्थडे विश

काजोल की बेटी नीसा देवगन ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की और लिखा, “My Mamma. Birthday.” इसका जवाब देते हुए काजोल ने लिखा, “Love you baby girl!” यह मां-बेटी की प्यारी बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

काजोल और अजय देवगन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और स्थायी जोड़ियों में से एक मानी जाती है। दोनों की मुलाकात 1994 में फिल्म ‘गुंडाराज’ के सेट पर हुई थी, और वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। 1999 में दोनों ने शादी कर ली। 2003 में उनकी बेटी नीसा और 2010 में बेटा युग पैदा हुआ।

वर्कफ्रंट

काजोल इन दिनों अपने एक्टिंग करियर को लेकर भी काफी व्यस्त हैं। हाल ही में वह फिल्म ‘सरजमीन’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने एक सेना अधिकारी की मां का किरदार निभाया। फिल्म की कहानी एक पिता की उस जद्दोजहद को दिखाती है जो अपने लापता बेटे की सच्चाई जानने की कोशिश करता है।

इसके अलावा, वह फिल्म ‘मां’ में भी नजर आईं जो एक माइथोलॉजिकल-हॉरर ड्रामा है। इस फिल्म में काजोल ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है जो अपनी बेटी को बचाने के लिए हर हद पार कर जाती है।

जल्द आएंगी साउथ फिल्म में नजर

काजोल अब जल्द ही साउथ की एक बड़ी फिल्म ‘महाराग्नी: क्वीन ऑफ क्वीन्स’ में नजर आने वाली हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में उनके साथ होंगे प्रभु देवा, नसीरुद्दीन शाह, जिशु सेनगुप्ता, आदित्य सील, प्रमोद पाठक और छाया कदम। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं चरण तेज उप्पलपति।