फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ का टीज़र रिलीज़, सामने आई भारत और चीन के युद्ध की झलक

KNEWS DESK – बॉलीवुड के शानदार कलाकार फरहान अख्तर एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने दमदार अभिनय और जुनून से दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 बहादुर’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है और इसमें जोश, जुनून और जज़्बात की भरमार है। यह फिल्म भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान की सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें भारत-चीन युद्ध की झलकियां देखने को मिलती हैं।

फरहान अख्तर बने मेजर शैतान सिंह भाटी

टीज़र में फरहान अख्तर को मेजर शैतान सिंह भाटी के रोल में देखा जा सकता है, जो अपने सैनिकों के साथ दुश्मनों से लोहा लेते नज़र आ रहे हैं। उनके डायलॉग्स न सिर्फ दिल को छूते हैं, बल्कि रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। खासतौर पर ये डायलॉग “मेरे पिताजी ने कहा था कि वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है… मुझे आखिरी गोली, आखिरी कदम और अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ना मंज़ूर है, लेकिन पीछे हटना नहीं!”

साहस की बेमिसाल कहानी

फिल्म की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है, जहां केवल 120 भारतीय सैनिकों ने 3000 से अधिक चीनी सैनिकों का सामना किया था। यह सिर्फ एक युद्ध नहीं, बल्कि बहादुरी की एक मिसाल थी। टीज़र में युद्धभूमि की खामोशी, सैनिकों की आंखों में जज़्बा और बैकग्राउंड स्कोर सब कुछ इतना दमदार है कि हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाए।

फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना का एक खास रोल भी है, जो कहानी में एक भावनात्मक गहराई जोड़ती है। उनके किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी तो अभी नहीं दी गई है, लेकिन उनकी मौजूदगी को लेकर दर्शक उत्साहित हैं।

शानदार लोकेशन और रियलिस्टिक टच

‘120 बहादुर’ की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई में की गई है, जिससे युद्ध के असली हालातों को पर्दे पर उतारा गया है। सिनेमैटोग्राफी और साउंड डिज़ाइन इतने बेहतरीन हैं कि टीज़र ही दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचने के लिए काफी है।

फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि यह देशभक्ति फिल्मों की फेहरिस्त में एक यादगार अध्याय जोड़ेगी। टीज़र देखकर साफ है कि यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि हर भारतीय के दिल की धड़कन बनने जा रही है।