डिजिटल डेस्क- मधुरा के राया थाना क्षेत्र चौकी बिचपुरी के गांव गजू में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। प्राप्तजानकारी अनुसार औरंगाबाद मथुरा के रहने वाले ईश्वर सिंह की शादी लगभग 8 वर्ष पहले ब्लॉक राया के गांव गजू निवासी एक युवती से हुई थी मृतक की पत्नी पिछले 7 माह से अपने मायके में ही रह रही थी।
परिजनों का आरोप- जहर देकर मारा और शव अस्पताल में छोड़कर भाग गए ससुरालीजन
परिजनों के अनुसार रविवार को ईश्वर सिंह अपनी पत्नी को बुलाने अपनी ससुराल गांव गजू आया था, जहाँ उसकी संदिग्ध परिस्तिथियो में मौत हो गयी।

मृतक के परिजनों का आरोप है की पत्नी और ससुराल वालों ने ईश्वर को जहर देकर मारा है। परिजनों ने बताया कि ससुराल वाले मृतक के शव को मथुरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में छोड़ कर भाग गए।
पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा मृत्यु का सही कारण
थाना प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। इसके साथ ही पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।