KNEWS DESK- संसद भवन में मंगलवार को आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ के सफल नेतृत्व के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को पुष्पमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान बैठक में मौजूद सांसदों ने “जय श्रीराम” और “हर हर महादेव” के नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया।
बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई को लेकर एक अहम प्रस्ताव भी पारित किया गया। प्रस्ताव में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, रणनीतिक कौशल और समर्पण को सलाम किया गया।
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने एक जघन्य हमला किया था। इस हमले में धर्म के आधार पर चयन कर 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था।
प्रस्ताव में बताया गया कि 24 अप्रैल को बिहार से प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि भारत न केवल आतंकवादियों को पहचानेगा, बल्कि उन्हें उनकी भाषा में जवाब भी देगा।
इसी दृढ़ संकल्प के तहत 6-7 मई की दरम्यानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया। यह एक सटीक और सीमित सैन्य अभियान था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया गया।
एनडीए के प्रस्ताव में कहा गया “भारत की सेना ने जिस संयम, साहस और स्पष्ट लक्ष्य के साथ इस अभियान को अंजाम दिया, वह पूरे राष्ट्र के लिए गर्व की बात है। ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव, दोनों ही अभियान न केवल भारत की सैन्य शक्ति, बल्कि उसके राजनीतिक संकल्प का भी प्रतीक हैं।”
बैठक में पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों से तिरंगा यात्रा, खेल दिवस, और जनसंपर्क अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रवाद और जनसेवा की भावना को और मजबूत करना है।