बिहारः सीएम नीतीश की योजना पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, योजना को कॉपी करने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क- बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक होने के चलते सीएम नीतीश कुमार बड़े-बड़े फैसले और वादे करके वोटरों को अपनी ओर लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश द्वारा लागू की जाने वाली योजनाओं को हमला करते हुए विपक्ष भी नीतीश कुमार को घेरते हुए अपनी योजना करार दे रहा है। सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में TRE-4 की भर्तियों में डोमिसाइल लागू करने का फैसला किया था। नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया। विपक्ष की ओर से तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए इस योजना को राजद की योजना करार दिया और नीतीश कुमार पर योजना कॉपी करने का आरोप लगाया।

पहले योजना लागू करने में नकारती रही अब उसी योजना को लागू कर रहे हैं- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि अपार प्रसन्नता का विषय है कि वैचारिक रूप से दिवालिया NDA सरकार बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की हमारी माँग को एकदम सिरे से खारिज करती थी, सदन में किसी भी सूरत में डोमिसाइल नीति लागू नहीं करने का दंभ भरती थी। अब वही लोग हमारी अन्य योजनाओं की भाँति इस घोषणा की भी नकल कर रहे है।

20 वर्षों की नकलची एनडीए सरकार है- तेजस्वी

उन्होंने आगे लिखा कि स्पष्ट है कि 20 वर्षों की इस नकलची एनडीए सरकार की अपनी कोई नीति, दृष्टि और विजन नहीं है। जिस सरकार को 20 सालों में यह नहीं सूझा कि क्या करना है क्या नहीं करना उसे हमारे इशारों, मांगों और घोषणाओं पर नाचते देख बिहारवासियों को अच्छा लगा रहा है।

हर योजना की नकल की है- तेजस्वी

सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली की फ्री यूनिट, सरकारी नौकरी, रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों, आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि, युवा आयोग का गठन अथवा एक करोड़ रोजगार का विषय हो। 20 सालों की इस थकी-हारी कालग्रस्त सरकार ने हमारी हर घोषणा, योजना, दृष्टि एवं मांग की नकल कर चुनावी वर्ष में आनन-फानन में ये घोषणा की है। विपक्ष से इनका ये डर अच्छा है। मुख्यमंत्री बताएं कि सरकार को विपक्ष की घोषणाओं की कॉपी और नकल कर कैसा लग रहा है?