KNEWS DESK- एस.एस. राजामौली की अगली फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म का टेंटेटिव टाइटल SSMB29 है और इसका बजट करीब 1000 करोड़ रुपये रखा गया है। इस मेगा प्रोजेक्ट में सुपरस्टार महेश बाबू के साथ नजर आएंगी ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा। वहीं फिल्म से पृथ्वीराज सुकुमारन और आर. माधवन के भी जुड़ने की खबरें सामने आ रही हैं।

फिल्म का एक शेड्यूल पहले ही पूरा किया जा चुका है। अब टीम अगले फेज के लिए विदेश में शूटिंग शुरू करने वाली है। राजामौली की टीम पूरी तरह कमर कस चुकी है और शूट को बड़े पैमाने पर प्लान किया जा रहा है।
सेट पर हुई खास मेहमान की एंट्री, बेटी मालती के साथ लौटीं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा शूटिंग के लिए भारत लौट आई हैं, लेकिन इस बार अकेली नहीं आईं। उनके साथ उनकी 3 साल की बेटी मालती मैरी भी मौजूद है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कर बताया कि वो हैदराबाद पहुंच चुकी हैं। एक तस्वीर में प्रियंका अपनी बेटी का हाथ थामे कार में नजर आ रही हैं, तो दूसरी में लिखा है – “हैदराबाद हमने कर दिखाया”।

जंगल एडवेंचर होगी फिल्म की थीम, हैदराबाद में होगा अगला शेड्यूल
फिल्म एक जंगल एडवेंचर पर आधारित है, जिसकी शूटिंग अगस्त में शुरू होनी है। प्रियंका हैदराबाद में अपने हिस्से की शूटिंग के लिए लौटी हैं। पहले उन्होंने बताया था कि बेटी से दूर शूट करना मुश्किल होता है, लेकिन इस बार उन्होंने मालती को साथ लाने का फैसला लिया। दूसरी तरफ महेश बाबू इस फिल्म के लिए जबरदस्त फिजिकल ट्रेनिंग ले रहे हैं ताकि अपने किरदार को पूरी तरह से न्याय दे सकें। राजामौली की हर फिल्म की तरह यह प्रोजेक्ट भी विजुअल और स्केल में ग्रैंड होने वाला है।
‘लव एंड वॉर’ को लेकर भी चर्चा में हैं प्रियंका
बीते दिनों खबर आई थी कि प्रियंका चोपड़ा संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का भी हिस्सा होंगी, जो साल 2026 में रिलीज होनी है। हालांकि, इस खबर की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।