डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं। इसी को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार वोटरों को खुश करने में लगे हुए हैं। इसी के चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बैठक कर नए-नए ऐलान कर रहे हैं। विपक्ष की ओर से तेजस्वी यादव भी सरकार बनाने का दावा करते हुए इन दिनों बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं और वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी के चलते रक्षाबंधन से पूर्व गोपालगंज में आयोजित बहन सम्मान कार्यक्रम में बहनों से कलाई पर राखी बंधवाते हुए महिलाओं से संवाद किया। इस संवाद के दौरान तेजस्वी यादव ने महिलाओं से वादा किया कि सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना लागू कर राज्य की सभी महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह का भुगतान सरकार की तरफ से किए जाएंगे।
बैकुंठपुर विधानसभा में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि गोपालगंज के बैंकुठपुर विधानसभा क्षेत्र में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आयोजित “बहन सम्मान कार्यक्रम” में उपस्थित माताओं-बहनों और भाइयों के जनसमूह से संवाद हुआ तथा बहनों ने कलाई पर रक्षा की डोर बांधी।
समृद्ध महिला, सुखी महिला” का सपना होगा सच- तेजस्वी यादव
हमारी सरकार बनने पर हम #माई_बहिन_मान_योजना लागू करेंगे जिसके अंतर्गत राज्य की महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह मिलेंगे तथा बिहार की हर माता हर बहन को स्वावलंबी, सुखी, समृद्ध, सम्पन्न, स्वस्थ और उनके जीवन को सुगम बनाने का कार्य करेंगे। इससे नए बिहार के निर्माण के साथ-साथ “समृद्ध महिला, सुखी महिला” का सपना भी सच होगा।