KNEWS DESK- तृप्ति डिमरी ने फ्लोरल और लीफ प्रिंट वाली खूबसूरत साड़ी पहनी है, जिसके किनारों पर बारीक लेस वर्क किया गया है। उन्होंने इस लुक को लेयर ईयररिंग्स, बैंगल्स और खुले बालों के साथ स्टाइलिश बनाया है। अगर आप भी रक्षाबंधन पर कुछ क्लासी पहनना चाहती हैं, तो इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
प्लेन ब्लैक साड़ी में दिखा स्टनिंग अंदाज़

प्लेन ब्लैक कलर की साड़ी में तृप्ति डिमरी बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने इसके साथ स्ट्रैप स्टाइल ब्लाउज पहना है। यदि आप रक्षाबंधन पर सिंपल लुक में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो इस लुक से टिप्स लेकर प्लेन साड़ी के साथ सीक्वेंस या एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
सैटिन सिल्क साड़ी में सोबर और एलिगेंट लुक

एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की सैटिन सिल्क साड़ी के साथ स्ट्रैप स्टाइल सीक्वेंस वर्क ब्लाउज पहना है। बन हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ उनका ये लुक सिंपल, सोबर और काफी ग्रेसफुल लग रहा है। गर्मी के मौसम में यह साड़ी स्टाइलिश के साथ-साथ कंफर्टेबल भी है।
फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी में मिला रॉयल टच

तृप्ति डिमरी ने फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी पहनी है और इसे डायमंड स्टाइल ईयररिंग्स और सॉफ्ट मेकअप के साथ कम्प्लीट किया है। रक्षाबंधन पर आप भी ऐसी लाइट वेट एंब्रॉयडरी साड़ी पहनकर क्लासी लुक पा सकती हैं।
ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी में दिखी एलिगेंस की झलक

पेस्टल कलर की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी के साथ व्हाइट ब्लाउज, बन हेयरस्टाइल और सटल मेकअप में तृप्ति का लुक बेहद एलिगेंट लग रहा है। अगर आप रक्षाबंधन पर हल्के और रॉयल कपड़ों की तलाश में हैं, तो ये साड़ी परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है।
चेक प्रिंट साड़ी में ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न फील

तृप्ति डिमरी ने चेक प्रिंट साड़ी पहनकर अपने लुक को ट्रेंडी टच दिया है। इस साड़ी के साथ स्लीवलेस और मॉडर्न ब्लाउज स्टाइल उनके लुक को खास बना रहे हैं। आप भी अपनी पसंद के हिसाब से ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं और इस तरह की चेक प्रिंट साड़ी रक्षाबंधन के लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है।