KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ओवल टेस्ट से बाहर होने की असली वजह अब सामने आ गई है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें आराम दिया गया है, लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह को घुटने में चोट लगी है, जिसकी वजह से उन्हें टीम से रिलीज किया गया।
बीसीसीआई ने 31 जुलाई को ओवल टेस्ट के पहले दिन बुमराह के टीम से हटने की घोषणा की थी, लेकिन चोट की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी। अब खबरें सामने आई हैं कि इस 31 वर्षीय गेंदबाज की चोट गंभीर नहीं है और सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि एहतियात के तौर पर उन्हें आगे के कुछ मैचों से बाहर रखा जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, बुमराह के घुटने का स्कैन किया गया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम रिपोर्ट्स का इंतजार कर रही है। उनकी रिकवरी के लिए उन्हें बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) भेजा जाएगा, जहां विशेषज्ञ उनकी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया को देखेंगे।
इसका मकसद बुमराह को एशिया कप और आगामी बड़े टूर्नामेंटों के लिए फिट करना है। हालांकि, मौजूदा संकेतों के अनुसार, बुमराह एशिया कप में हिस्सा नहीं लेंगे और उन्हें पूरी तरह फिट होने तक आराम दिया जाएगा।
जसप्रीत बुमराह के लिए इंग्लैंड दौरा उतना सफल नहीं रहा जितनी उम्मीदें थीं। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 14 विकेट लिए, जिसमें दो बार पारी में पांच विकेट लेने का प्रदर्शन भी शामिल था। लेकिन उनकी गेंदबाज़ी में पुरानी धार देखने को नहीं मिली।
विशेषज्ञों का कहना है कि चोट की आशंका और लगातार बढ़ता कार्यभार उनकी गति और लय पर असर डाल रहा है। मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी औसत रफ्तार 140 किमी/घंटा से नीचे रही, जिससे साफ है कि वह शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट नहीं थे।
बुमराह के अचानक ओवल टेस्ट से बाहर होने पर फैंस में निराशा और चिंता का माहौल है। खासतौर पर तब, जब भारतीय टीम को तेज़ गेंदबाज़ी में उनकी सबसे ज़्यादा जरूरत थी। लेकिन बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि लंबे करियर की रक्षा के लिए अभी सावधानी बरतना ज़रूरी है।