डिजिटल डेस्क- दहेली सुजानपुर में चोरों ने लेबर इंस्पेक्टर के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेत साढ़े छह लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के दौरान घर में रहने वाली लेबर इंस्पेक्टर की पत्नी उनसे मिलने के लिए नोएडा गई हुई थीं। जानकारी होने पर पीड़िता ने चोरी का मामला दर्ज कराया है।
नोएडा गए हुए थे दंपत्ति
चकेरी के देहली सुजानपुर निवासी नीलम वर्मा के अनुसार उनके पति राजकुमार की नोएडा में लेबर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। जबकि उनके बच्चे कानपुर से बाहर पढ़ाई करते हैं। नीलम ने बताया कि वह बीती 27 जुलाई को पति के पास नोएडा गई थी।

सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस
31 जुलाई की सुबह पड़ोस में रहने वाले विनय पांडेय ने मेनगेट का ताला टूटा देख चोरी की जानकारी दी। जिस पर उन्होंने शिवकटरा में रहने वाले भाई को जानकारी दी। नीलम ने बताया कि दोपहर में वह घर पहुंची तो अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा हुआ था और उसमें रखे 1.50 लाख रुपये और 5 लाख के जेवरात गायब मिले। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें तीन नकाबपोश चोर कैद हुए हैं। थाना प्रभारी संतोेष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपितों की तलाश की जा रही है।