KNEWS DESK- बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। एक ओर जहां अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने शानदार कमाई के साथ लीड बनाए रखी है, वहीं दूसरी ओर एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन कर सबको चौंका दिया है। इस फिल्म ने शनिवार को बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है।

‘महावतार नरसिम्हा’ का धमाकेदार प्रदर्शन
- रिलीज डेट: 25 जुलाई 2025
- निर्देशक: अश्विन कुमार
- शनिवार (9वें दिन) की कमाई: ₹6.62 करोड़
- कुल कमाई: ₹74.47 करोड़
- IMDb रेटिंग: 9.6 (भारत की सबसे हाईएस्ट रेटेड फिल्म)
फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह कमाई के मामले में ‘सैयारा’, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ चुकी है।
‘सैयारा’ का 16वां दिन: ग्रोथ जारी लेकिन पिछड़ गई
- रिलीज डेट: 18 जुलाई 2025
- स्टार कास्ट: अहान पांडे, अनीत पड्डा
- शनिवार (16वें दिन) की कमाई: ₹3.5 करोड़
- कुल कमाई: ₹295.25 करोड़
हालांकि ‘सैयारा’ की कुल कमाई सभी फिल्मों से कहीं ज्यादा है, लेकिन शनिवार को ‘महावतार नरसिम्हा’ ने इसे भी पीछे छोड़ दिया। बावजूद इसके, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्थिर बनी हुई है।
‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का हाल
‘धड़क 2’ (सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी)
- शनिवार की कमाई: ₹1.52 करोड़
- कुल कमाई: ₹8.77 करोड़
‘सन ऑफ सरदार 2’ (अजय देवगन)
- शनिवार की कमाई: ₹3.24 करोड़
- कुल कमाई: ₹18.74 करोड़
दोनों ही फिल्में ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई के सामने फीकी नजर आ रही हैं।
कौन है इस वीकेंड का बॉक्स ऑफिस किंग?
शनिवार के आंकड़ों को देखें तो ‘महावतार नरसिम्हा’ इस वीकेंड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके कंटेंट और एनिमेशन को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त उत्साह है। जहां ‘सैयारा’ लॉन्ग रन में बॉक्स ऑफिस का दबदबा बनाए हुए है, वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अचानक रफ्तार पकड़कर सभी फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। आने वाले दिनों में यह मुकाबला और रोमांचक हो सकता है।