ओवल टेस्ट में रवींद्र जडेजा के लिए दर्शक ने बदले कपड़े, बल्लेबाजी में आई परेशानी को दूर करने की है दिलचस्प घटना

KNEWS DESK- इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ में जब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरे, तो मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे क्रिकेट के मैदानों में बहुत कम देखा जाता है। ओवल टेस्ट के तीसरे दिन, एक दर्शक ने जडेजा की मांग पर लाइव मैच के दौरान अपनी टी-शर्ट बदल ली — और इसकी वजह बनी एक साधारण सी बात: लाल रंग की टी-शर्ट।

रवींद्र जडेजा जब इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त स्टैंड्स में सामने बैठे एक दर्शक ने लाल रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। ये रंग मैदान की पृष्ठभूमि में इतना उभरा हुआ था कि जडेजा को गेंद देखने में परेशानी हो रही थी। उन्होंने ये बात तुरंत मैच अंपायर को बताई।

स्थिति को देखते हुए या तो उस दर्शक को अपनी सीट बदलनी पड़ती या फिर अपनी टी-शर्ट। दर्शक ने ग्रे रंग की टी-शर्ट पहनकर जडेजा की समस्या का समाधान कर दिया। इसके बाद बल्लेबाज ने दोबारा अपनी लय पकड़ी और 77 गेंदों पर 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

रवींद्र जडेजा इस इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 5 टेस्ट की 10 पारियों में 86 की औसत से 516 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। खास बात ये है कि ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में आउट होने से पहले, उन्होंने सीरीज की हर दूसरी पारी में नाबाद रहकर योगदान दिया था। वो इस दौरे पर तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं, और उनका हरफनमौला योगदान भारत के लिए निर्णायक साबित हो रहा है।

इस घटना ने यह भी दिखा दिया कि दर्शक भी खेल का एक अभिन्न हिस्सा होते हैं। जिस तरह उस दर्शक ने बिना कोई आपत्ति किए टी-शर्ट बदलकर खिलाड़ी की सुविधा को प्राथमिकता दी, वह खेल भावना और परिपक्वता का उदाहरण है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना की खूब सराहना हो रही है।