स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए क्लीनअप और फेशियल में क्या है फर्क? जानिए आपकी स्किन के लिए क्या है बेहतर

KNEWS DESK- हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी दिखे, लेकिन पॉल्यूशन, खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट और उम्र बढ़ने के कारण स्किन डल और बेजान नजर आने लगती है। चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी और ऑयल की परत से पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे मुंहासे, ब्लैकहेड्स और स्किन टोन खराब होने लगती है।

ऐसे में केवल फेसवॉश करना काफी नहीं होता। स्किन की गहराई से सफाई के लिए क्लीनअप या फेशियल की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कि क्लीनअप और फेशियल में क्या अंतर है और आपके लिए कौन-सा बेहतर रहेगा।

क्लीनअप क्या होता है?

क्लीनअप एक बेसिक स्किन केयर ट्रीटमेंट है, जिसका मकसद स्किन से धूल-मिट्टी, डेड स्किन सेल्स और ब्लैकहेड्स को हटाना होता है। इस प्रक्रिया में शामिल होते हैं:

  • फेस क्लीनिंग
  • स्क्रबिंग (डेड स्किन हटाने के लिए)
  • स्टीमिंग (पोर्स खोलने के लिए)
  • ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स रिमूवल
  • फेस मास्क या पैक

क्लीनअप से स्किन ताजगी से भर जाती है और क्लीन दिखती है। यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो जल्दी में हैं या महीने में एक बार स्किन को रिफ्रेश करना चाहते हैं। इसका समय लगभग 30 मिनट होता है।

फेशियल क्या होता है?

फेशियल, क्लीनअप की तुलना में अधिक गहराई से स्किन को साफ करता है और उसे पोषण भी देता है। यह स्किन की समस्याओं जैसे: डिहाइड्रेशन, पिगमेंटेशन, एंटी-एजिंग साइन, एक्ने आदि से राहत दिलाने में मदद करता है। फेशियल में भी क्लीनिंग, स्टीमिंग और स्क्रबिंग होती है, लेकिन इसमें स्पेशल सीरम, क्रीम और मसाज शामिल होती है। मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्किन में नेचुरल ग्लो आता है। फेशियल के अंत में स्किन के अनुसार डिफरेंट मास्क लगाए जाते हैं जो स्किन रिपेयर और ग्लो बढ़ाने का काम करते हैं। यह प्रक्रिया 60 से 90 मिनट तक चलती है।

क्लीनअप या फेशियल आपके लिए क्या सही है?

  • अगर आप जल्दी में हैं और महीने में एक बार हल्का स्किन केयर करना चाहते हैं, तो क्लीनअप आपके लिए बेहतर है।
  • अगर आपकी स्किन में डलनेस, पिगमेंटेशन, डिहाइड्रेशन या एंटी-एजिंग जैसी समस्याएं हैं, तो आपको फेशियल करवाना चाहिए।
  • फेस्टिवल, फंक्शन या खास मौकों पर फेशियल से स्किन में नेचुरल ग्लो और ताजगी आ जाती है।

आपकी स्किन की ज़रूरत के अनुसार ही क्लीनअप या फेशियल का चयन करें। दोनों ही स्किन को क्लीन और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं, फर्क सिर्फ गहराई और स्किन टाइप की ज़रूरतों का होता है।