‘पत्रों का जवाब नहीं दिया, अब सार्वजनिक धमकी दे रहे हैं’…. राहुल गांधी को चुनाव आयोग की दो टूक

KNEWS DESK – कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए सियासी माहौल को गरमा दिया है। उन्होंने सीधे तौर पर आयोग को वोट चोरी में शामिल बताया और कहा कि “जो भी इसमें शामिल हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।” इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी के आरोपों को बेतुका और निंदनीय बताया है।

“जो हमें मिला है, वो एटम बम है” – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में वोट चोरी के पुख्ता सबूत मिले हैं। उन्होंने कहा, “हमने 6 महीने तक अपनी जांच करवाई। जो सामने आया, वो एटम बम है। एक करोड़ फर्ज़ी वोट जुड़े गए हैं। चुनाव आयोग इसमें शामिल है। हम छोड़ेंगे नहीं। चाहे आप रिटायर्ड हों, कहीं भी छिपे हों, हम ढूंढ निकालेंगे।” राहुल गांधी ने यह भी कहा कि “चुनाव आयोग हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहा है। जनता अब यह खेल समझ गई है।”

चुनाव आयोग का जवाब

राहुल गांधी के इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आयोग ने कहा, “राहुल गांधी को 12 जून 2025 को मेल भेजा गया था, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। दोबारा पत्र भी भेजा गया, जिसका भी कोई उत्तर नहीं मिला। उन्होंने कभी भी आयोग को कोई शिकायत या सबूत नहीं सौंपा।”

आयोग ने यह भी कहा कि “अब जब कोई संवाद नहीं हुआ है, तब सार्वजनिक मंच से धमकियां देना निंदनीय और गैर-जिम्मेदाराना है। आयोग अपने अधिकारियों से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करने की अपील करता है।”

कांग्रेस का नया हमला सोशल मीडिया पर

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर बिहार का एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया है कि वहां वोटरों के नाम बिना जानकारी के लिस्ट से काटे जा रहे हैं। कांग्रेस ने लिखा, “चुनाव आयोग बिहार में वोट चोरी में लगा है। लोगों को एसआईआर जांच के नाम पर रिसीविंग तक नहीं दी गई। जनता अब इस खेल को समझ गई है, जिसमें चुनाव आयोग बीजेपी-जेडीयू के साथ खड़ा दिख रहा है।”

कांग्रेस की “वोट चोरी टाइमलाइन”

राहुल गांधी ने अपनी जांच की टाइमलाइन साझा करते हुए कहा पहला शक मध्य प्रदेश में हुआ,फिर महाराष्ट्र में पैटर्न गहरा हुआ, राज्य स्तर पर वोट जोड़ने की साजिश का खुलासा, एक करोड़ फर्जी वोटर जोड़े जाने का दावा