धनश्री वर्मा संग तलाक पर युजवेंद्र चहल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा – “मैंने कभी धोखा नहीं दिया”

KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर पहली बार खुलकर बात की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में चहल ने स्वीकार किया कि उनकी और पत्नी धनश्री वर्मा के बीच का रिश्ता काफी समय से बिगड़ चुका था, और दोनों ने मिलकर तलाक का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि रिश्ता दिखावटी बन चुका था और यही कारण था कि वह मानसिक रूप से बुरी तरह टूट गए थे।

चहल ने राज शामानी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि तलाक के बाद वे डिप्रेशन में चले गए थे। आत्महत्या जैसे विचार भी उनके मन में आते थे। उन्होंने कहा, “मैं 2 घंटे रोता था और सिर्फ 2 घंटे ही सो पाता था। यह सिलसिला करीब 40-45 दिन तक चला। मैं क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहता था, क्योंकि मैं खुद को पहचान नहीं पा रहा था।”

रिश्ता क्यों टूटा?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में हुई थी। करीब 5 साल बाद, फरवरी 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक की असली वजह के बारे में बताते हुए चहल ने कहा, “हम दोनों अपने-अपने करियर में इतने व्यस्त थे कि एक-दूसरे के लिए वक्त ही नहीं बचा। रिश्ता बहुत पहले से डगमगाने लगा था, लेकिन हमने कभी इस मनमुटाव को दुनिया के सामने नहीं आने दिया।”

चहल ने यह भी बताया कि दोनों ने यह तय किया था कि जब तक कोई अंतिम निर्णय न हो, तब तक वे अपने रिश्ते की स्थिति को सार्वजनिक नहीं करेंगे।

इस कठिन दौर में चहल का साथ दिया आरजे महवश ने। उन्होंने एक सच्चे दोस्त की तरह चहल को मानसिक रूप से संभालने में मदद की। चहल ने कहा कि अगर वह उनकी जिंदगी में उस समय नहीं होतीं, तो शायद वह खुद को सम्हाल नहीं पाते।

चहल ने खुद पर लगे चीटिंग के आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा, “मैंने कभी धनश्री को धोखा नहीं दिया। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं। मुझे मेरी बहनों और माता-पिता ने महिलाओं का सम्मान करना सिखाया है।”

IPL से पहले पहनी थी खास टी-शर्ट

तलाक की कार्यवाही के दौरान चहल ने एक टी-शर्ट पहनी थी जिस पर लिखा था – “अपने शुगर डैडी खुद बनो”। उन्होंने बताया कि ये संदेश उन्होंने जानबूझकर दिया था, क्योंकि दूसरी तरफ से कुछ ऐसा हुआ था जिसने उन्हें ये कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक की कार्यवाही के दौरान धनश्री को गुजारा भत्ते के रूप में 4.75 करोड़ रुपये मिले। तलाक से पहले दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था, जिससे अफवाहों को और बल मिला था।

क्रिकेट ही बना सहारा

चहल ने बताया कि मानसिक तनाव से जूझने के बाद उन्होंने क्रिकेट में ही राहत पाई। उन्होंने कहा, “क्रिकेट ने मुझे हमेशा खुशी दी है। जब वो खुशी महसूस नहीं हुई, तो मैंने खुद को रोकने का फैसला लिया। विजय हज़ारे ट्रॉफी से इसलिए नहीं खेला, क्योंकि मैं मानसिक रूप से तैयार नहीं था।”