मैनपुरी में हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, 4 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल

डिजिटल डेस्क- मैनपुरी में नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में व्यवसायी समेत 5 लोगों की जान चली गयी। हादसे में एक बच्ची घायल हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्फ्टि कार डिवाइडर से टकरा कर, दूसरी तरफ जा रहे ट्रक में जा घुसी। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं। कार सवार आगरा से अपने घर छिबरामऊ कन्नौज वापस जा रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हो गया।हादसा थाना बेवर इलाके के नेशनल हाइवे/ जी0टी0 रोड पर हुआ बताया जा रहा है।

आढ़त व्यापारी परिवार संग जा रहा था अपने घर

आढ़त व्यवसायी दीपक चौहान अपने परिवार के साथ आगरा से अपने घर छिबरामऊ जनपद कन्नौज वापस जा रहे थे, तभी थाना बेवर इलाके के जोगा पुरैया गांव के निकट उनकी तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद डिवाइडर को पार करती हुई डिवाइडर के दूसरी ओर जा रहे ट्रक में जा घुसी।

हादसे में आढ़ती दीपक चौहान और उनकी पत्नी पूजा व बहिन सुजाता और दो बच्चों की जान चली गयी, एक बच्ची गम्भीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए पी0जी0आई0 सैफई रैफर किया गया है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं।

हाईवे में लगा लंबा जाम

दुर्घटना के चलते कानपुर-आगरा हाईवे पर लगभग एक घंटे तक लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। हादसे के बाद ट्रक और कार को जब्त कर कर लिया गया है तथा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस दर्दनाक दुर्घटना ने न सिर्फ मैनपुरी, बल्कि पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन