KNEWS DESK – सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर से दर्शकों के बीच लौट रहा है। इस बार बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित किया जाएगा। शो की लॉन्चिंग से पहले ही इसके कंटेस्टेंट्स और फॉर्मेट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। हर साल की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर रहने के लिए कुछ खास नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। अगर कोई भी प्रतिभागी इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे सीधा शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। आइए जानते हैं बिग बॉस के कुछ ऐसे अहम नियम, जो हर कंटेस्टेंट को मानने ही पड़ते हैं:
1. हिंसा की सख्त मनाही
बिग बॉस के घर में किसी भी तरह की शारीरिक हिंसा को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाता। कंटेस्टेंट्स के बीच कहासुनी या बहस होना आम बात है, लेकिन अगर कोई प्रतिभागी किसी पर हाथ उठाता है, तो उसे शो से तुरंत बाहर कर दिया जाता है। यह नियम शो के अनुशासन और कंट्रोल्ड एंटरटेनमेंट के लिए बेहद जरूरी है।
2. बाहर की दुनिया से पूरी दूरी
बिग बॉस हाउस में कदम रखते ही कंटेस्टेंट्स का बाहर की दुनिया से हर प्रकार का संपर्क खत्म हो जाता है। न मोबाइल, न इंटरनेट और न ही किसी तरह की बाहरी जानकारी। यहां तक कि वीकेंड पर आने वाले बॉलीवुड गेस्ट्स भी कंटेस्टेंट्स को बाहरी घटनाओं की जानकारी नहीं दे सकते। वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट्स को भी इस बारे में बात करने की अनुमति नहीं होती।
3. हिंदी में ही बातचीत
शो के सभी कंटेस्टेंट्स को हिंदी भाषा में बात करना अनिवार्य होता है। अगर कोई प्रतिभागी इंग्लिश या अन्य भाषा का बार-बार प्रयोग करता है तो उसे पहले चेतावनी दी जाती है और नियमों का उल्लंघन जारी रहने पर उसे सजा भी दी जा सकती है। इस नियम का उद्देश्य शो को देशभर के हिंदी भाषी दर्शकों के लिए समझने योग्य बनाना है।
4. हर टास्क में भागीदारी जरूरी
बिग बॉस का हर हफ्ता एक नए टास्क और नई चुनौती के साथ आता है। कंटेस्टेंट्स को हर टास्क में भाग लेना अनिवार्य होता है। ये टास्क उनके गेम में बने रहने और खुद को साबित करने का सबसे बड़ा जरिया होते हैं। टास्क करने से इनकार करने पर बिग बॉस खुद सख्त कार्रवाई करते हैं।
5. इच्छा से शो छोड़ना नहीं संभव
बिग बॉस में आना जितना बड़ा मौका होता है, शो छोड़ना उतना ही मुश्किल। कंटेस्टेंट्स को शो में आने से पहले एक कानूनी कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होता है, जिसमें यह शर्त शामिल होती है कि वे शो के बीच में अपनी मर्जी से नहीं जा सकते। अगर कोई कंटेस्टेंट शो छोड़ने की जिद करता है, तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।