गुरदासपुरः लेह-लद्दाख में हुए भूस्खलन में सेना का जवान शहीद, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

डिजिटल डेस्क- लद्दाख में भूस्खलन से गुरदासपुर के गांव शमशेरपुर निवासी सेना के जवान नायक दलजीत सिंह शहीद हो गए। जवान दलजीत सिंह लद्दाख में तैनात थे। बताया जा रहा है कि कल सुबह पठानकोट के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और नायक दलजीत सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ फायरिंग रेंज जा रहे थे, इसी बीच एक पहाड़ खिसक कर उनके वाहन पर गिर गया। इस दुर्घटना में उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में सेना के दोनों जवान बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

गांव शमशेरपुर निवासी सेना के जवान नायक दलजीत सिंह का आज पूरे सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान प्रत्येक ग्रामीण ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार ने कहा कि पंजाब सरकार शहीद के छोटे भाई को सरकारी नौकरी दे, ताकि उनका बुढ़ापा कट सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहीद नायक दलजीत सिंह के परिजनों ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब तीन बजे पठानकोट से आए सेना के जवानों ने सूचना दी कि नायक दलजीत सिंह अपने अधिकारियों के साथ फायरिंग रेंज जा रहे थे कि तभी एक पहाड़ खिसक कर उनके वाहन पर गिर गया। इस दुर्घटना में उनके बेटे शहीद हो गये। उन्होंने बताया कि यह खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

15 अगस्त में छुट्टी पर घर आ रहे थे दलजीत

परिजनों ने बताया कि नायक दलजीत सिंह का फोन आया था कि वह 15 अगस्त को छुट्टी पर जा रहे हैं और छुट्टी के बाद अपना नया घर बनाएंगे, लेकिन इससे पहले ही उनकी शहादत की खबर सामने आई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है और पूरा परिवार सदमे में है। उन्होंने मांग की है कि पंजाब सरकार उनके छोटे बेटे को सरकारी नौकरी दे और शहीद के नाम पर एक द्वार बनाए।