कानपुरः अब हर शनिवार को चलेगा चेकिंग अभियान, दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों में जुटा आरटीओ

डिजिटल डेस्क- सड़क पर बेखौफ चलने वाले वाहन चालक अब होशियार हो जाये क्योंकि अब यातायात पुलिस और परिवहन विभाग एक साथ संयुक्त कार्यवाही करने जा रहा है। इस बाावत उ.प्र. परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सडकों पर चलने वाले वाहन चालकों को नियमों की जानकारी देने व बिना मानकों व नियमों की अनदेखी कर चलने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया है।

हर शनिवार चलेगा अभियान

उ.प्र. अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह ने प्रदेश के सभी एआरटीओ व ट्रैफिक पुलिस को एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि माह के प्रत्येक शनिवार को पुलिस और प्रवर्तन विभाग संयुक्त चेकिंग अभियान चलायेंगे और नियमो की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करे। वरिष्ठ एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को कम करने एवं आम जनमानस को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा यह अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

इन नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

इस अभियान के तहत हेलमेट, सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन चलाना, दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी बैठाना, उल्टी दिशा मेें वाहन चलाना जैसे मामलों पर पुलिस और परिवहन विभाग विशेष चेकिंग चला कर इसे रोकेगा और जो भी नियम और मानक के विपरीत मिलेगा उस सख्त कार्यवाही की जायेगी।