KNEWS DESK – सोशल मीडिया की दुनिया में एक बार फिर फेक न्यूज ने तहलका मचा दिया। इस बार निशाने पर आए हैं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत। बीते कुछ घंटों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स घर के लॉन में टहलते हुए फिसलकर गिर जाता है। वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति हूबहू रजनीकांत जैसा नजर आ रहा है, और यहीं से शुरू हो जाता है भ्रम का सिलसिला।
फैंस की बढ़ी चिंता, सोशल मीडिया पर मांगी दुआएं
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, फैंस की बेचैनी बढ़ गई। हर कोई रजनीकांत की सेहत को लेकर चिंतित नजर आया। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई और हजारों लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी। एक यूजर ‘ronitmohanty4745’ ने लिखा, “Be safe”, तो वहीं ‘naheedhafiz’ ने सवाल उठाया, “How does one get this personal footage?”
लेकिन क्या वीडियो में रजनीकांत ही हैं?
दरअसल, वीडियो में जो व्यक्ति नजर आ रहा है, वह रजनीकांत नहीं हैं। वो बस उन्हीं की तरह दिखने वाला कोई आम शख्स है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, लोगों ने बिना पुष्टि के उसे रजनीकांत मान लिया और पोस्ट को वायरल कर दिया।
https://www.instagram.com/timesapplaudtrends/
वीडियो में देखा जा सकता है कि लॉन में टहलते हुए व्यक्ति अचानक मुड़ते वक्त फिसलकर मुंह के बल गिर जाता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह शख्स बिना किसी रिएक्शन के उठता है और सीधा घर के अंदर चला जाता है, जिससे कई लोगों को शक भी हुआ।

इस वीडियो पर कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं। कुछ ने इसे पुराना या एडिटेड बताया, जबकि कुछ ने वीडियो वायरल करने वालों की निंदा की। कई लोगों ने रजनीकांत की प्राइवेसी पर हमला बताते हुए इस तरह की फुटेज शेयर न करने की अपील की।
‘कुली’ को लेकर व्यस्त हैं रजनीकांत
गौरतलब है कि रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘कुली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज हो चुका है, और इसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। रजनीकांत की टीम की ओर से अब तक किसी चोट या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिससे साफ है कि वो पूरी तरह स्वस्थ और सक्रिय हैं।