KNEWS DESK – द ग्रेट इंडियन कपिल शो हर बार अपने मजेदार सवाल-जवाब और चटपटे अंदाज़ के लिए जाना जाता है, और इस बार शो के मेहमान बने बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति व आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा। जैसे ही ये रियल लाइफ कपल शो में पहुंचा, दर्शकों को मिला ढेर सारा एंटरटेनमेंट और एक के बाद एक मजेदार खुलासे।
नंगे पांव आए राघव, कपिल ने किया सवाल
शो की शुरुआत हुई कुछ हटकर अंदाज़ में। जैसे ही राघव चड्ढा स्टेज पर पहुंचे, सभी की नजरें उनके नंगे पैरों पर टिक गईं। इस पर कपिल शर्मा ने चुटकी ली और पूछा, “क्या आपने मन्नत मानी थी कि परिणीति से शादी हो गई तो शो में नंगे पांव आऊंगा?” इस पर राघव ने मुस्कराते हुए खुलासा किया कि बैकस्टेज किसी ने उनके जूते चुरा लिए। जवाब सुनकर कपिल और ऑडियंस हंसी से लोटपोट हो गए।
इलेक्शन जीतना मुश्किल या बीवी का दिल?
कपिल ने राघव से एक और मजेदार सवाल किया – “इलेक्शन जीतना मुश्किल है या बीवी का दिल?” इससे पहले कि राघव कुछ कहें, परिणीति चोपड़ा ने जवाब देते हुए कहा, “सबसे मुश्किल काम है राघव को उनके काम से निकालना।” इस पर कपिल ने फौरन चुटकी लेते हुए कहा, “इसका मतलब देश के नेता तो काम करना चाहते हैं, लेकिन बीवियां नहीं करने देतीं।” यह सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे, जबकि परिणीति खुद हैरान रह गईं।
शादी में क्यों नहीं बुलाया कपिल को?
शो के अंत में एक और राज़ से पर्दा उठा। कपिल ने मजाकिया लहजे में सवाल किया, “आप दोनों ने मुझे अपनी शादी में क्यों नहीं बुलाया?” इस पर परिणीति ने भी तुरंत जवाब दिया, “कपिल, आपने भी तो हमें अपनी शादी में नहीं बुलाया था।” कपिल ने इसका जवाब देते हुए हंसते हुए कहा, “मैंने सोचा अगली शादी में आ जाएंगे।” कपिल की यह बात सुनते ही राघव चड्ढा चौंक गए और ऑडियंस फिर से हंसी से गूंज उठी।