डिजिटल डेस्क- फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे जालसाजी कर नौकरी हथियाने वाले छह और फर्जी शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया। इनमें से तीन सिरसिया व तीन जमुनहा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात थे। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों की तहरीर पर इनके विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है। आरोपित शिक्षक एटा, मथुरा व फिरोजाबाद जिले के निवासी हैं।
तीनों एटा जिले के हैं निवासी
बीएसए अजय कुमार ने बताया कि सिरसिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जोगा गांव में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात समीमुद्दीन, प्राथमिक विद्यालय फुलहिया में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात रहे प्रशांत यादव व मधवापुर कुथनी में तैनात सहायक शिक्षक सुनील कुमार के शैक्षिक अभिलेखों की जांच कराई गई तो अभिलेख फर्जी मिले। तीनों एटा जिले के निवासी हैं, इन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।
अब तक कुल 72 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई
इसी प्रकार जमुनहा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कटवा में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात रहे मुथरा जिले के निवासी देवेंद्र सिंह, मनवरिया दीवान में तैनात फिरोजाबाद जिले के निवासी संजीव कुमार व प्राथमिक विद्यालय दमोदरा में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात रहे फिरोजाबाद जिले के निवासी राजेश कुमार के शैक्षिक अभिलेख भी विभागीय जांच में फर्जी पाए गए हैं। इन्हें भी बर्खास्त किया गया है। बीएसए ने बताया कि अलग-अलग स्कूलों में जालसाजी से शिक्षक की नौकरी हथियाने वाले अब तक 72 शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है।