‘पति-पत्नी और पंगा’ में नजर आएंगे 7 रियल लाइफ कपल्स, जानें शो से जुड़ी हर खास बात

KNEWS DESK – टीवी की दुनिया में रियलिटी शोज़ की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में कलर्स टीवी पर ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ ने दर्शकों को खूब हंसाया, और अब उसी स्लॉट में एक नया, दिलचस्प और रोमांच से भरा शो दस्तक देने जा रहा है — ‘पति-पत्नी और पंगा’। यह शो दर्शकों को रिश्तों की गहराई, आपसी समझ और मनोरंजन की नई परिभाषा दिखाने वाला है।

कौन कर रहा है शो को होस्ट?

‘पति-पत्नी और पंगा’ को दो खास चेहरों द्वारा होस्ट किया जाएगा। एक तरफ बॉलीवुड की दमदार अदाकारा सोनाली बेंद्रे, तो दूसरी तरफ बिग बॉस 17 के विनर और लोकप्रिय कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी। इन दोनों की होस्टिंग की केमिस्ट्री शो को और भी खास बनाने वाली है।

https://www.instagram.com/patipatnipangacolors/?

कौन-कौन हैं कंटेस्टेंट्स?

शो में भाग ले रहे कपल्स की लिस्ट भी काफी दिलचस्प है। ये वो चेहरे हैं जिन्हें दर्शक पहले भी उनके काम और रियल लाइफ बॉन्डिंग के लिए पसंद करते आए हैं। शो में शामिल होने वाले 7 सेलिब्रिटी कपल्स हैं| रुबीना दिलैक – अभिनव शुक्ला, हिना खान – रॉकी जायसवाल, सुदेश लहरी – ममता लहरी, गुरमीत चौधरी – देबिना बनर्जी, अविका गौर – मिलिंद चंदवानी, गीता फोगाट – पवन कुमार, स्वरा भास्कर – फहाद अहमद| इन सभी जोड़ियों को दर्शक पहली बार एक साथ, एक छत के नीचे एक रियलिटी सेटअप में देखेंगे।

https://www.instagram.com/reel/DMu_pfZNSPl/

क्या है शो की थीम?

‘पति-पत्नी और पंगा’ की थीम पूरी तरह रिश्तों की सच्चाई, समझ और मजेदार टकराव पर आधारित है। शो में कपल्स को कई रोमांचक टास्क्स, इमोशनल चैलेंजेस और हास्य से भरपूर एक्टिविटीज का सामना करना होगा। इन चुनौतियों के जरिए देखा जाएगा कि कौन-सी जोड़ी सबसे मजबूत टीम वर्क और आपसी तालमेल दिखा पाती है।

इस अनोखे रियलिटी शो का प्रीमियर 2 अगस्त को होने जा रहा है। इसे दर्शक कलर्स चैनल पर हर शुक्रवार और शनिवार रात 9:30 बजे देख सकते हैं। वहीं जो दर्शक इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं, वे जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर भी इस शो का लुत्फ उठा सकेंगे।