Bigg Boss 19 देखने को मिलेंगे 5 ट्विस्ट, जानें शो से जुड़ी हर अपडेट

KNEWS DESK – सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर सुर्खियों में है। शो के मेकर्स ने हाल ही में इसका पहला टीजर जारी किया है और इसके साथ ही प्रीमियर डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। इस बार यह धमाकेदार शो 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि इस बार बिग बॉस 19 में 5 बड़े ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे, जो न सिर्फ शो को और मजेदार बनाएंगे, बल्कि गेम के हर पहलू को पल-पल बदलते भी दिखाएंगे।

1. थीम: ‘अनोखी राजनीति’

हर सीजन की तरह इस बार भी शो की थीम अलग है। बिग बॉस 19 की थीम ‘अनोखी राजनीति’ रखी गई है। इस बार घर के अंदर राजनीति के रंग नजर आएंगे — गठबंधन, वादाखिलाफी, विश्वासघात और चौंकाने वाली चालें। कंटेस्टेंट्स के बीच नए तरह की स्ट्रैटेजी देखने को मिलेगी, जो दर्शकों को हर एपिसोड में बांधे रखेगी।

2. होस्टिंग में बदलाव: सलमान खान के साथ तीन और सितारे

इस बार होस्टिंग में भी खास बदलाव किया गया है। सलमान खान शो को सिर्फ शुरुआती 3 महीने तक होस्ट करेंगे। इसके बाद उनकी जगह अनिल कपूर, फराह खान और करण जौहर बारी-बारी से शो को होस्ट करते नजर आएंगे। ये तीनों चेहरे बिग बॉस की दुनिया में नए नहीं हैं, लेकिन पहली बार इनकी होस्टिंग को एक प्लान का हिस्सा बनाया गया है।

3. ओटीटी पर पहले स्ट्रीमिंग

अब शो को देखने का तरीका भी बदल गया है। बिग बॉस 19 पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा और वहां से 90 मिनट बाद ही इसे टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इससे डिजिटल दर्शकों को एडवांटेज मिलेगा और शो को एक नया यूजर बेस भी मिलेगा।

4. सीक्रेट रूम की वापसी

पिछले कुछ सीजन से गायब रहा सीक्रेट रूम इस बार धमाकेदार वापसी कर रहा है। कंटेस्टेंट्स अब फिर से सीक्रेट रूम से अपने घरवालों की हर हरकत पर नजर रख पाएंगे। यह ट्विस्ट गेम में रोमांच और सस्पेंस दोनों को बढ़ा देगा।

5. AI कंटेस्टेंट ‘हबूबू’ की एंट्री

सबसे बड़ा और अनोखा ट्विस्ट है शो में AI डॉल ‘हबूबू’ की एंट्री। ‘हबूबू’ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित वर्चुअल कंटेस्टेंट है जो न तो लड़ाई करेगी और न ही ड्रामा फैलाएगी, लेकिन अपनी इंटेलिजेंस और ह्यूमर से दर्शकों का दिल जरूर जीतेगी। यह पहली बार है जब कोई AI कैरेक्टर किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहा है।